रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 65 नए थाने खोले जाएंगे. खासतौर पर 65 नए थाने बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में बनाए जाएंगे, जिसके लिए ड्राइंग भी तैयार कर ली गई है.
65 नए थानों में केंद्र और राज्य सरकार का फंड देगी. बस्तर के नक्सल प्रभावित पोलमपल्ली, कटेकल्याण, जगरगुंडा जैसे अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाकों में आदर्श थानों का निर्माण कराया जाएगा.
अवस्थी ने बताया कि नक्सली घटनाओं में पुलिस को सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि सुकमा के सीआरपीएफ जवान द्वारा गुहार लगाई गई थी. इस संबंध में सीआरपीएफ के नक्सल डीजी से बात हो गई है.