रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है. सदन में आज तीन विधेयक पेश किए जाएंगे और चार विधेयकों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही आज अवैध रेत उत्खनन को लेकर हंगामे के आसार हैं.
पढे़:झारखंड चुनाव प्रचार से लौटे भूपेश, कहा- रघुवर दास के खिलाफ लोगों में नाराजगी
सदन में प्रश्नकाल के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के विभागों से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा होगी. छह पत्र और प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे.
आज कार्यसूची में 24 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को शामिल किया गया है, जिसमें पहले 4 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के समय रेत उत्खनन, जल आवर्धन योजना, पेय जल की व्यवस्था और कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या पर चर्चा होगी.