रायपुर: बुधवार को आरंग थाने से संबंधित डायल 112 के पांच कर्मियों और उनके परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, डायल 112 में तैनात एक पुलिसकर्मी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आरंग के सरकारी अस्पताल में रैपिड किट से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे पुलिस स्टाफ का टेस्ट कराया गया.
पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमित
टेस्ट में डायल 112 में तैनात 3 पुलिसकर्मी, 2 ड्राइवर और उनके परिवार के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक संक्रमित पुलिसकर्मी की पत्नी, बेटी और एक बेटा जो अंबिकापुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
कांकेर: BSF के 4 और जवान मिले कोरोना से संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 100 पार
प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों को रायपुर के कोरोना हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी में है. कोरोना के मरीज मिलने के बाद आरंग थाने को सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है. जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, स्थानीय प्रशासन उस इलाके को चिन्हांकित कर सील कर रहा है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी जुटाकर गुरुवार को उनका भी परीक्षण करेंगे.
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार की बात करें, तो दिनभर में 230 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 5 हजार 968 पहुंच गई है. जिसमें से बुधवार को कुल 116 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 709 हो गई है.