रायपुर: देशभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रशासनिक अमला और पुलिस कोरोना को हराने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे वक्त में भी लोग सरकार के नियमों की अनदेखी करते हुए कोरोना वायरस को आमंत्रण दे रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया कोरोना महामारी को लेकर चिंतित है. वहीं कुछ लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना लगातार फैल रहा है. पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके चलते 24 घंटों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 44 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
24 घंटों में 44 केस दर्ज
दरअसल कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भयावह रूप ले चुका है. पूरी दुनिया कोरोना वायरस से युद्ध स्तर पर लड़ रही है. कोरोना को रोकने के लिए देशभर में जहां लॉकडाउन घोषित किया गया है, वहीं लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस एक ओर जहां लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है.
पढ़े: बालोद में मनाई गई ईद, सिर्फ 4 लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज
इसी कड़ी में राज्य की पुलिस ने बीते 24 घंटों में 44 मामले दर्ज किए हैं, धमतरी जिले में 3, महासमुंद में 12, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 1, कवर्धा में 1, बिलासपुर में 14 , मुंगेली में 8 , कोरिया में 1, बस्तर में 2 केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ की गई है. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस लगातार सख्ती के साथ जांच कर कार्रवाई कर रही है.