रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे धीरे घटते क्रम में जा रही है. बुधवार को भी यही स्थिति रही. इस दिन प्रदेश में 2533 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 1.62 प्रतिशत है. बीजापुर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई. प्रदेश में इस समय 309 कोरोना एक्टिव मरीज है.
13 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित: बुधवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 12, दुर्ग और बालोद में 5-5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. दंतेवाड़ा में 4, बलौदाबाजार में 3, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में 2-2 कोरोना पेशेंट मिले. सूरजपुर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले. सुकमा, कबीरधाम, बलरामपुर, सरगुजा में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई हैं. इस तरह पूरे प्रदेश में 41 नए कोरोना मरीजों का पता चला.
- AIDS Vaccine : एड्स से बचाव के लिए वैक्सीन की खोज है जरूरी, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2023 विशेष
- Bilaspur Kidney Theft: अंतिम संस्कार के 27 दिन बाद कलेक्टर ने खुदवाई कब्र
- Raipur News : छत्तीसगढ़ के दीवाने हुए न्यूजीलैंड के फिल्म स्टार्स
कोरोना से आज एक मौत : कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. इसी तरह कोरोना से मौतों का संख्या भी कम हो रही है. बुधवार को बीजापुर में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई. प्रदेश में अब तक कुल मौतों की संख्या 14186 है.
कोरोना से ठीक हुए मरीज: बुधवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकले. 65 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए. अब तक कोरोना से रिकवर पेशेंट की संख्या 1172923 है.