ETV Bharat / state

रायपुर: 1 महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर 400 मजदूर - लॉकडाउन में मजदूरों की हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस 1 में 400 मजदूरों ने अपनी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर दी. उनके कहना है कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान पिछले 1 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से उन्हें खुद का और उनके परिवार का पेट पालने में दिक्कत हो रही है.

400 workers strike to demand salary in raipur
400 मजदूरों की हड़ताल
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:33 PM IST

रायपुर: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस 1 में बुधवार को करीब 400 मजदूरों ने हड़ताल की है. यह हड़ताल लॉकडाउन के दौरान वेतन और दो साल से बोनस न मिलने के विरोध में की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया था. इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी मजदूरों का साथ देकर हड़ताल में सहयोग प्रदान किया.

हड़ताल कर रहे मजदूरों ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान के एक महीने का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया है. वहीं 2 साल से बोनस भी नहीं दिया गया है. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से आज कल कह कर घुमाया जा रहा है. जिसके चलते मजदूरों को अपना जीवन यापन कर घर चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.'

पढ़ें- रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण और उपायों को लेकर CM भूपेश बघेल ने ली बैठक, कैबिनट मंत्री हुए शामिल

आपको बता दें कि लॉकडाउन में औद्योगिक क्षेत्र में काफी जगहों पर हड़ताल की स्थिति पैदा हो गई है. क्योंकि कई जगहों पर मजदूरों का वेतन काटा जा रहा है. समय पर मजदूरी नहीं मिल पा रही है. जबकि केंद्र सरकार ने उद्योगों के लिए राहत भरी पैकेज की घोषणा की है. उसके बावजूद उद्योग क्षेत्र में यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. वहीं मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम यूं ही हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

रायपुर: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस 1 में बुधवार को करीब 400 मजदूरों ने हड़ताल की है. यह हड़ताल लॉकडाउन के दौरान वेतन और दो साल से बोनस न मिलने के विरोध में की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया था. इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी मजदूरों का साथ देकर हड़ताल में सहयोग प्रदान किया.

हड़ताल कर रहे मजदूरों ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान के एक महीने का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया है. वहीं 2 साल से बोनस भी नहीं दिया गया है. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से आज कल कह कर घुमाया जा रहा है. जिसके चलते मजदूरों को अपना जीवन यापन कर घर चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.'

पढ़ें- रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण और उपायों को लेकर CM भूपेश बघेल ने ली बैठक, कैबिनट मंत्री हुए शामिल

आपको बता दें कि लॉकडाउन में औद्योगिक क्षेत्र में काफी जगहों पर हड़ताल की स्थिति पैदा हो गई है. क्योंकि कई जगहों पर मजदूरों का वेतन काटा जा रहा है. समय पर मजदूरी नहीं मिल पा रही है. जबकि केंद्र सरकार ने उद्योगों के लिए राहत भरी पैकेज की घोषणा की है. उसके बावजूद उद्योग क्षेत्र में यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. वहीं मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम यूं ही हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.