रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद लगातार ऑनलाइन ठगी और एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी के मामले आ रहे हैं. राजधानी रायपुर में पिछले 48 घंटे में गुढ़ियारी, टिकरापारा और सेजबहार के 3 एटीएम में फ्रॉड का मामला सामने आया है. ठगों ने तीनों एटीएम से कुल 4 लाख रुपए कैश निकाले हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि इन ट्रांजेक्शन का एटीएम से लेकर बैंक के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं है.
जानकारी के मुताबिक एटीएम से लेकर बैंक के कंप्यूटर तक में कोई रिकॉर्ड नहीं है. किसी खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं दिख रहा है, लेकिन एटीएम से लाखों रुपये का कैश कम हो गया है. इससे बैंक में हड़कंप है. साइबर सेल की टीम ने ठगी की अंदेशे से जांच शुरू कर दी है, लेकिन पैसे कम डाले जाने या गिनती में गड़बड़ी को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है.
रायगढ़: ATM में तोड़फोड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रांजेक्शन का एटीएम से लेकर बैंक के कंप्यूटर तक नहीं है रिकॉर्ड
इस तरीके का फ्रॉड राजधानी में पहली बार देखने को मिला है. जहां एटीएम से कैश तो निकाले गए, लेकिन ट्रांजेक्शन का एटीएम से लेकर बैंक के कंप्यूटर तक कहीं रिकॉर्ड नहीं मिला. एटीएम से कैश कम होने के बाद जब बैंक ने अपनी स्तर पर जांच की, तब खुलासा हुआ कि पैसे निकाले तो गए हैं, लेकिन वास्तविक रूप से ट्रांजेक्शन को फेल कर दिया गया है. ऐसा तीनों एटीएम में हुआ है. तीनों ही मामले के अलग-अलग थानों में शिकायत की गई है.
दुर्ग: चोरी की नीयत से बदमाशों ने ATM में की तोड़फोड़
ठगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक गुढ़ियारी, टिकरापारा और सेजबहार के एटीएम का उपयोग ठग ने पैसे निकालने के लिए किया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिस एटीएम में यह कारनामा ठगों ने किया है. वहां गार्ड नहीं है. फुटेज बता रहे हैं कि तीनों एटीएम से पैसे आधी रात को ही निकाले गए हैं. पैसे निकालने वालों ने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.
GROUND REPORT: महज दिखावे के लिए ATM में रखा है सैनिटाइजर बोतल, कोरोना को कैसे देंगे मात ?
साइबर सेल की स्पेशल टीम कर रही जांच
फिलहाल साइबर सेल की टीम के मुताबिक यह काम रायपुर के ठगों का नहीं है, बल्कि यह काम हाईटेक ठगों का किया गया है. पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि बाहर के कुछ ठगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है. फिलहाल रायपुर एसएसपी अजय यादव ने इस पूरे मामले को देखते हुए साइबर सेल की स्पेशल टीम का गठन कर दिया है, जो इस पूरे मामले की डिटेल जांच करेगी.