ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ से 30 टन सामान देश के दूसरे शहरों में भेजा गया

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:17 PM IST

लॉकडाउन के बीच 30 टन सामान रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन से देश के दूसरे शहरों तक पहुंचाया जा रहा है. इस काम में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

30 टन सामान देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया
30 टन सामान देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि आवश्यक साम्रगी हर राज्य तक पहुंच सके. इस कड़ी में रायपुर और दुर्ग स्टेशन से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है.

इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिए आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है. इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं. रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है, जिसमें मुख्यता सब्जियां, फल जैसे अमरूद पपीता, अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि भेजी गई हैं.

कार्टन्स को सैनिटाइज किया जा रहा

आने वाली पार्सल गाड़ियों में कुछ दिनों पहले तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे. भेजे जाने वाली सामग्री के कार्टन को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

‘अच्छा रिस्पांस मिल रहा’
प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करते हुए कहा कि, ‘पार्सल ट्रेनों के की ओर से भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं’.

जारी किए गए फोन नंबर

फोन नंबर 9752 877995 इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि आवश्यक साम्रगी हर राज्य तक पहुंच सके. इस कड़ी में रायपुर और दुर्ग स्टेशन से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है.

इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिए आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है. इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं. रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है, जिसमें मुख्यता सब्जियां, फल जैसे अमरूद पपीता, अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि भेजी गई हैं.

कार्टन्स को सैनिटाइज किया जा रहा

आने वाली पार्सल गाड़ियों में कुछ दिनों पहले तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे. भेजे जाने वाली सामग्री के कार्टन को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

‘अच्छा रिस्पांस मिल रहा’
प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करते हुए कहा कि, ‘पार्सल ट्रेनों के की ओर से भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं’.

जारी किए गए फोन नंबर

फोन नंबर 9752 877995 इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 10, 2020, 8:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.