ETV Bharat / state

रायपुर: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर जिले के आरंग नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक को धमकी देकर लूटपाट करने के मामले में आरंग पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ट्रक चालक से 500 रुपए लूट लिए थे.

Robbery case in arang
आरंग में लूटपाट का मामला
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:37 PM IST

रायपुर: जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम रसनी के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की घटना में 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से गुरुवार की रात को डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

आरंग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात आरंग और ग्राम फरफौद के रहने वाले 3 युवकों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुुसार प्रार्थी ट्रक चालक मदन मोहन दास संबलपुर से ट्रक पर स्पंज आयरन भरकर रायपुुर के उरला आ रहा था.

धमकी देकर पैसे की करने लगे मांग

पुलिस ने बताया कि गुरूवार की देर रात ग्राम रसनी के टोल प्लाजा के पास अज्ञात 3 लोगों ने बलपूर्वक वाहन को रूकवाकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे. जिसके बाद ट्रक चालक ने डरकर 500 रूपए आरोपियों को दे दिया. रूपए देने के बाद चालक ने डायल 112 पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी.

तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरंग के रहने वाले गजेन्द्र उर्फ दीपक देवांगन, उमेश साहू और फरफौद के रहने वाला युवक भूपेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को न्यायलय में किया गया पेश

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया है. इस मामले में आरंग पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया है.

डायल 112 से लोगों को मिली मदद

इससे पहले भी प्रदेश में डायल 112 के माध्यम से लोगों को तत्काल मदद मिली है. लूटपाट की घटना हो या फिर कोई व्यक्ति का किसी स्थान में फंसने की घटना डायल 112 के माध्यम से पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई है.

रायपुर: जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम रसनी के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की घटना में 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से गुरुवार की रात को डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

आरंग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात आरंग और ग्राम फरफौद के रहने वाले 3 युवकों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुुसार प्रार्थी ट्रक चालक मदन मोहन दास संबलपुर से ट्रक पर स्पंज आयरन भरकर रायपुुर के उरला आ रहा था.

धमकी देकर पैसे की करने लगे मांग

पुलिस ने बताया कि गुरूवार की देर रात ग्राम रसनी के टोल प्लाजा के पास अज्ञात 3 लोगों ने बलपूर्वक वाहन को रूकवाकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे. जिसके बाद ट्रक चालक ने डरकर 500 रूपए आरोपियों को दे दिया. रूपए देने के बाद चालक ने डायल 112 पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी.

तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरंग के रहने वाले गजेन्द्र उर्फ दीपक देवांगन, उमेश साहू और फरफौद के रहने वाला युवक भूपेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को न्यायलय में किया गया पेश

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया है. इस मामले में आरंग पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया है.

डायल 112 से लोगों को मिली मदद

इससे पहले भी प्रदेश में डायल 112 के माध्यम से लोगों को तत्काल मदद मिली है. लूटपाट की घटना हो या फिर कोई व्यक्ति का किसी स्थान में फंसने की घटना डायल 112 के माध्यम से पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.