ETV Bharat / state

रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार - पीवीआर को भी नोटिस जारी

रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

three youths arrested
गिरफ्तार तीनों युवक
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 11:47 AM IST

रायपुर : रायपुर के मैग्नेटो (Magneto Mall in Raipur) मॉल स्थित पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी की शिकायत लास्ट शो में हूटिंग से परेशान महिलाओं ने पुलिस में की थी. आरोपियों के नाम प्रणाम वर्मा (रायपुर), मयंक चंद्राकर (दुर्ग) और पिंटू सिन्हा (अमलेश्वर दुर्ग) है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने पीवीआर (Notice also issued to PVR) को भी नोटिस जारी किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में तीनों की गिरफ्तारी की है.

अपडेट जारी....

रायपुर : रायपुर के मैग्नेटो (Magneto Mall in Raipur) मॉल स्थित पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी की शिकायत लास्ट शो में हूटिंग से परेशान महिलाओं ने पुलिस में की थी. आरोपियों के नाम प्रणाम वर्मा (रायपुर), मयंक चंद्राकर (दुर्ग) और पिंटू सिन्हा (अमलेश्वर दुर्ग) है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने पीवीआर (Notice also issued to PVR) को भी नोटिस जारी किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में तीनों की गिरफ्तारी की है.

अपडेट जारी....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.