रायपुर : छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1 हजार 188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 1 हजार 610 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 76 हजार 337 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 60 हजार 56 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से 3 हजार 319 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में अभी 12 हजार 962 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीज
- रायपुर जिले में मिले 191 नए केस
- दुर्ग में मिले 112 नए केस
- राजनांदगांव में मिले 56 नए केस
- बालोद में मिले 65 नए केस
- बेमेतरा में मिले 16 नए केस
- कबीरधाम में मिले 20 नए केस
- धमतरी में मिले 48 नए केस
- बलौदाबाजार में मिले 31 नए केस
- महासमुंद में मिले 65 नए केस
- गरियाबंद में मिले 25 नए केस
- बिलासपुर में मिले 86 नए केस
- रायगढ़ में मिले 75 नए केस
- कोरबा में मिले 76 नए केस
- जांजगीर-चांपा में मिले 63 नए केस
- मुंगेली में मिले 11 नए केस
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मिले 14 नए केस
- सरगुजा में मिले 35 नए केस
- कोरिया में मिले 26 नए केस
- बलरामपुर में मिले 16 नए केस
- जशपुर में मिले 19 नए केस
- बस्तर में मिले 6
- कोंडागांव में मिले 27
- दंतेवाड़ा में मिले 12
- सुकमा में मिले 4
- कांकेर में मिले 23
- बीजापुर में मिले 3 मरीज