रायपुर: राजधानी रायपुर में ज्वेलर्स के घर से 25 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए. ज्वेलर्स ने शक के आधार पर अपनी मेड के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
लंबे समय से गहने हो रहे थे पार
रायपुर के टैगोर नगर स्थित धर्म ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार निमानी के घर लंबे वक्त से जेवरोंं की चोरी होती रही. लॉकडाउन के समय से ज्वेलर्स के घर से गहने पार होते रहे, लेकिन इसकी भनक उसे नहीं लगी. अब इसका पता चलने पर ज्वेलर्स संचालक ने अपने घर में काम करने वाली मेड के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें: VIRAL VIDEO: जमीन के लिए आपस में भिड़े रिश्तेदार, मारपीट का वीडियो वायरल
400 ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने का मामला
सराफा कारोबारी राजेश निमानी की सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. घर पर इनकी पत्नी और मां रहते हैं. राजेश निमानी ने अपनी मेड जोगेश्वरी उर्फ पिंकी पर 25 लाख के 400 ग्राम सोने के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मेड को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
मेड के काम बंद करने के बाद ज्वेलर्स ने दर्ज कराया चोरी का केस
आरोपी मेड के काम पर आना बंद करने के बाद पीड़ित ज्वेलर्स को उस पर शक हुआ. इस आधार पर उसने केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके के निगरानीशुदा बदमाशों से भी पुलिस जानकारी ले रही है.