एक नजर में प्रदेश की बड़ी खबरें -
- सुकमा: शनिवार को सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऑपरेशन में जहां एक ओर खूंखार नक्सली मारे गए हैं तो वहीं दो महिला नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं आठ लाख के इनामी नक्सली को भी सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है.
- जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में सरकार को लेकर हुए उलटफेर पर भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के सीएम को लेकर हुए उलटफेर पर कहा कि 'इस तरह की चाल भाजपा ही चल सकती है'. उन्होंने कहा कि 'रातोरात राष्ट्रपति शासन हटाकर सुबह देवेंद्र फडणवीस की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना लोकतंत्र की हत्या है'.
- बीजापुर: बीजापुर में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान बीजापुर विधायक ने मुख्यमंत्री से 19 विकास कार्यों की मांग की. जिसे मुख्यमंत्री बघेल ने स्वीकृति दे दी.
- रायपुर : प्रधानमंत्री के नाम का पत्र प्रदेशभर से कांग्रेस भवन (राजीव भवन) में पहुंच रहा है. इसी कड़ी में रायगढ़ से 1 लाख 5000 पत्र कांग्रेस भवन पहुंच चुके हैं. यह पत्र रायगढ़ के किसानों और व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है. इस पत्र के माध्यम से किसानों और व्यपारियों ने प्रधानमंत्री से धान खरीदने का आग्रह किया है.
- सूरजपुर: जिले के रामानुज नगर स्थित सेंट्रल बैंक में खाताधारकों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला, पुलिस ने शिकायत के बाद खाते से 90 लाख रुपए गबन करने के आरोप में बैंक मैनेजर समेत एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.
- रायपुर: कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव पहले की तरह प्रत्यक्ष प्रणाली से ही कराने का फैसला लिया है. अब सिर्फ साक्षर लोग ही बन पाएंगे पंच-सरंपच.
- जगदलपुर: महारानी अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने का वादा पूरा कर लिया गया है. बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एम्स के तर्ज पर बनाए गए महारानी अस्पताल के ओपीडी, आपातकालीन, आईसीयू और ओटी का लोकार्पण कर निरीक्षण किया. सीएसआर मद से लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से इस अस्पताल को नवनीकृत किया गया है.
- कोरबा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोरबा से बीजेपी के पूर्व सांसद बंशीलाल महतो का शनिवार का निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. उनका इलाज बीते कुछ दिनों से हैदराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. एयर एंबुलेंस से उन्हें वापस बिलासपुर लाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- रायपुरः छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन ने मेंटल हेल्थ केयर 2017 एक्ट के तहत एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत सड़कों पर घूमने वाले मानसिक रुप से विक्षिप्त लोगों को उनके परिजनों से मिलाने और उनके इलाज कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग निभाएगा.
- रायपुर : नगर निगम ने इंटेकवेल में 275 किलोवाट के पंप को बदलकर 475 किलोवाट का नया शक्तिशाली पंप फिट कर दिया है. साथ ही अन्य 3 पंप भी सूचारू रूप से काम कर रहे है. रविवार से इंटरवेल से प्रभावित शहर की 19 टंकियों में पानी की सप्लाई 100 फीसदी शुरू हो जाएगी.