रायपुर: रायपुर बिजली विभाग की ओर से बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं अभियान के तहत बिजली विभाग की 22 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बिल बकायादारों पर कार्रवाई की है. साथ ही बिजली कनेक्शन की जांच भी की है, जिसके तहत बिजली विभाग की ओर से 211 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे, जिसमें से 107 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन काटे जाने के तुरंत बाद भुगतान कर दिया था. इसके बाद बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन फिर चालू कर दिए गए.
बिजली बिल भुगतान न करने पर होगी कार्रवाई
बिजली विभाग के शहर अभियंता अनीश लखेरा ने बताया कि 22 टीमों ने बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं पर 13 लाख रुपए की राशि बकाया थी, जिसमें 211 उपभोक्ता शामिल थे. जिनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे. वहीं बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद 107 उपभोक्ताओं ने 7 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है. इसके बाद बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन फिर से शुरू कर दिए. वहीं अभी भी 104 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किया है, जिसके कारण 6 लाख रुपए बिजली बिल की राशि बकाया है. वहीं विभाग ने उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली बिल की बकाया राशि को जमा करने की अपील की है.
![211 consumers cut connections by running electricity department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bijali-canection-rtu-cg10001_11032020112024_1103f_1583905824_556.jpg)
वहीं इसके लिए अधिकारियों की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान अगर किसी भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होंगे. तो विभाग कनेक्शन काटने के लिए उन्हें चेतावनी दे रहा है. बिजली विभाग का कहना है कि नियत तिथि तक बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं को 15 दिनों का नोटिस दिया जाता है. उसके बाद उपभोक्ता के पास 2 महीने का समय रहता है. जिसमें वो बिजली बिल का भुगतान कर सकता है.
![211 consumers cut connections by running electricity department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bijali-canection-rtu-cg10001_11032020112024_1103f_1583905824_773.jpg)
2 महीने में बकाया बिल भुगतान न करने पर कटेगें कनेक्शन
वहीं अगर बिजली उपभोक्ता 2 महीने के बाद भी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करता है. तो स्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही उनके मीटर और सर्विस वायर बिजली विभाग अपने साथ ले जाते हैं. जिसके बाद बिजली उपभोक्ता को फिर से नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है.
![211 consumers cut connections by running electricity department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bijali-canection-rtu-cg10001_11032020112024_1103f_1583905824_82.jpg)