रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार घट रही है. प्रदेश में अब मात्र 3,102 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार रात तक 263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 143 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 3 हजार 835 हो गई है. प्रदेश के बीजापुर और सुकमा में कोरोना के एक भी केस नहीं है.
कोरोना से मौत
प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,795 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अबतक 3 लाख 10 हजार 732 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को बीजापुर, नरायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और मुंगेली में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. वहीं गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कांकेर, बालोद में कोरोना के 1-1 केस सामने आए हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.