रायपुर: पिकनिक मनाने गए 2 बच्चों की महानदीं में डूबने से हुई मौत मामले में पालकों का गुस्सा फूट पड़ा. पालकों ने दोनों बच्चों के शव को लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. स्कूल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हगांमे की खबर मिलते ही सीएसपी नसर सिद्दीकी और एसडीएम अमित मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पालक सुनने को तैयार नहीं थे. स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
वहीं स्कूल प्रशासन स्कूल छोड़कर मौके से गायब रहा. पालकों ने गुस्से में स्कूल का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की. पालकों का पुलिस पर आरोप है कि बिना परिजनों को सूचना दिए ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
2 बच्चों की डूबने से मौत
भारत माता स्कूल के बच्चे सिरपुर में पिकनिक मनाने आए थे. स्कूल से कुल 170 बच्चे आए थे, जिनमें से 2 बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई.बच्चों के शव को तुमगांव अस्पताल लाया गया. मृतक बच्चों का नाम अमन शुक्ला और खुशदीप संधू है. मामला सिरपुर चौकी क्षेत्र का है.