ETV Bharat / state

रायपुर: आज शाम 19 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, ये है वजह

राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम को 19 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 150 MLD इन्टेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया पंप लगाया जाएगा, जिसकी वजह से 19 टंकियों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

19 water tanks will affected water supply in raipur
19 पानी टंकियों से प्रभावित होगी पानी की सप्लाई
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:30 AM IST

Updated : May 11, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर: सोमवार की शाम 19 टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अमृत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत वॉल्व की फिटिंग का काम किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि 150 MLD इन्टेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया पंप लगाया जाएगा. साथ ही डिलीवरी पाइप और वॉल्व की फिटिंग काम के लिए 11 मई की सुबह नियमित जल आपूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन किया जाएगा. इस दौरान वॉल्व की फिटिंग जैसे काम किए जाएंगे, जिसकी वजह से रायपुर की 19 जलागारों जिसमें भाठागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक शामिल हैं. यहां से पानी की सप्लाई नहीं होगी.

19 पानी टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई

19 टैंकों में 11 मई यानी सोमवार की शाम पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. इसकी वजह से ही 19 जलागारों से संबंधित वार्डों के संबंधित एरिया में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. वहीं संबंधित 19 जलागारों के अलावा रायपुर शहर में स्थित दूसरे जलागारों और पॉवर पंपों से जल की आपूर्ति पहले जैसी रहेगी.

प्रदेश के 700 से ज्यादा लोग पीलिया से प्रभावित

प्रदेश में पीलिया की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पीलिया का संबंध सीधे तौर पर पानी से है. रायपुर की जीवन दायिनी खारुन नदी में सिवरेज का पानी सीधा छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण इंटकवेल से दूषित पानी फिल्टर प्लांट की ओर जा रहा है. वहीं नगर निगम ने अब उन नालों को डायवर्ट कर दिया है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें: रायपुर: पीलिया को लेकर निगम हुआ अलर्ट, बिछाई जा रही नई पाइप लाइन

पीलिया के प्रकोप को लेकर लगातार कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए हैं. वहीं फिल्टर प्लांट में भी फिल्टर बेल्ट बदल दिया गया है, जिससे अब लोगों के घर स्वच्छ पानी जा रहा है. महापौर ने कहा कि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा.

रायपुर: सोमवार की शाम 19 टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अमृत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत वॉल्व की फिटिंग का काम किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि 150 MLD इन्टेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया पंप लगाया जाएगा. साथ ही डिलीवरी पाइप और वॉल्व की फिटिंग काम के लिए 11 मई की सुबह नियमित जल आपूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन किया जाएगा. इस दौरान वॉल्व की फिटिंग जैसे काम किए जाएंगे, जिसकी वजह से रायपुर की 19 जलागारों जिसमें भाठागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक शामिल हैं. यहां से पानी की सप्लाई नहीं होगी.

19 पानी टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई

19 टैंकों में 11 मई यानी सोमवार की शाम पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. इसकी वजह से ही 19 जलागारों से संबंधित वार्डों के संबंधित एरिया में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. वहीं संबंधित 19 जलागारों के अलावा रायपुर शहर में स्थित दूसरे जलागारों और पॉवर पंपों से जल की आपूर्ति पहले जैसी रहेगी.

प्रदेश के 700 से ज्यादा लोग पीलिया से प्रभावित

प्रदेश में पीलिया की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पीलिया का संबंध सीधे तौर पर पानी से है. रायपुर की जीवन दायिनी खारुन नदी में सिवरेज का पानी सीधा छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण इंटकवेल से दूषित पानी फिल्टर प्लांट की ओर जा रहा है. वहीं नगर निगम ने अब उन नालों को डायवर्ट कर दिया है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें: रायपुर: पीलिया को लेकर निगम हुआ अलर्ट, बिछाई जा रही नई पाइप लाइन

पीलिया के प्रकोप को लेकर लगातार कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए हैं. वहीं फिल्टर प्लांट में भी फिल्टर बेल्ट बदल दिया गया है, जिससे अब लोगों के घर स्वच्छ पानी जा रहा है. महापौर ने कहा कि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा.

Last Updated : May 11, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.