रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर में रेलवे ट्रैक मरम्मत और अन्य कारणों से 17 ट्रेनों को रद्द किया है. अलग-अलग दिनों में 1 से 31 जुलाई तक सवारी गाड़ियों को बाधित किया गया है.
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शन में जुलाई 2019 के दौरान माल ढुलाई काफिला निर्मित करने और संरक्षा एवं आधुनिकीकरण कार्यों को लेकर अलग-अलग दिनों में 17 सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया है, जिसमें से 1 से 21 जुलाई तक चिरमिरी कटनी मुरवारा पैसेंजर समेत बिलासपुर दुर्ग भी रद्द रहेगी.
पढ़ें: 10वीं और 12वीं की किताबें नहीं छापेगा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- 1 से 21 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 51606 चिरमिरी कटनी मुरवारा पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 58117 झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को गोंदिया से छूटने वाली 58118 गोंदिया झाड़सुगुड़ा मैसेंजर रद्द रहेगी तथा प्रत्येक सोमवार को दुर्ग बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर और टलागढ़ से छुटने वाली 58214 और 58213 बिलासपुर तितलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर इतवारी बिलासपुर के मध्य औ रप्रत्येक शुक्रवार को इतवारी झाड़सुगुड़ा के मध्य रद रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर को झारसुगुड़ा में समाप्त कर इतवारी टाटानगर पैसेंजर बनाकर 1 घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जाएगी.
- 1 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक बुधवार गुरुवार शनिवार और रविवार को गाड़ी संख्या 68734 और 68733 बिलासपुर गेवरा रोड बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
- 1 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाड़ी संख्या 51605 कटनी मुरवारा चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी
रायपुर से रद्द होने वाली गाड़ियां
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 68746 68745 गेवरा रोड रायपुर गेवरा रोड पैसेंजर बिलासपुर रायपुर बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 18212 जगदलपुर दुर्ग एक्सप्रेस तथा प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 18211 दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार गुरुवार शनिवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 59729 रायपुर डोंगरगढ़ मेनू रद्द रहेगी 1 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार बुधवार शुक्रवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68710 डूंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 68734 डूंगरगढ़ रायपुर मेमो रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार गुरुवार शनिवार और रविवार को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर इतवारी प्रत्येक सोमवार बुधवार शुक्रवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 58206 इतवारी रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 1 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68723 डूंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द रहेगी.