रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,661 हो गई है. मंगलवार को कोरोना की वजह से 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है.
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1300 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को रायपुर में 306 नए केस सामने आए. रायपुर में अब तक 57 हजार 650 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 819 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें, तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं.
CORONA UPDATE: शुक्रवार को 447 नए मरीजों की पहचान, 3 हजार से ज्यादा केस एक्टिव
कोरोना के केस में दुर्ग का नंबर दूसरा
रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 1 हजार 283 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को दुर्ग में 233 नए कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में अब तक 29 हजार 249 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 657 लोगों की मौत हो चुकी है.
बढ़ रही जिला प्रशासन की मुसीबतें
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है.
दो बड़े कारण जिनसे बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना के लक्षण उभरते ही इसका टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. टेस्टिंग में देर होने से पेशेंट की स्थिति बिगड़ती है. प्राइमरी कॉन्टैक्ट को भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. बिना टेस्टिंग सार्वजनिक स्थलों पर घूमने और लोगों से मिलने-जुलने से लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.
ईटीवी भारत की टीम ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में लिया हालातों का जायजा
स्वास्थ्य मंत्री ने की सतर्क रहने की अपील
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को एक संदेश जारी किया था. अपने संदेश में उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने प्रदेशवासियों के कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. हालांकि स्थिति अब भी कंट्रोल में है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है.