रायपुर: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं पर स्थित 16 परिवहन जांच चौकियों को फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए हैं. परिवहन विभाग का ये आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग 10 अगस्त 2017 को जारी आदेश के तहत राज्य की सीमाओं पर स्थापित परिवहन जांच चौकियों को 4 जुलाई 2017 की मध्य रात्रि 12 बजे से पूरी तरह बंद कर दिया गया था.
शुरू किए गए परिवहन जांच चौकी
- पाटेकोहरा, छोटा मानपुर और मानपुर जिला राजनांदगांव
- चिल्फी जिला कबीरधाम
- खम्हारपाली और बागबाहरा जिला महासमुंद
- केंवची जिला बिलासपुर
- धनवार और राजानुजगंज जिला बलरामपुर
- घुटरीटोला और चांटी जिला कोरिया
- रेंगारपाली जिला रायगढ़
- शंख और लावाकेरा जिला जशपुरनगर
- कोंटा जिला सुकमा
- धनपूंजी जिला बस्तर
पढ़ें- 5 जुलाई से छत्तीसगढ़ में चलेंगी यात्री बसें, परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद फैसला
आदेश में कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारी तत्काल परिवहन चेकपोस्ट को फिर से स्थापित करने की कार्यवाही की जाए. चेकपोस्टों पर पदस्थ करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की पदस्थापना के संबंध में आदेश अलग से जारी किए जाएंगे. आदेश के साथ ही परिवहन उड़नदस्ता का संचालन फिर से शुरू किया गया है.
गाड़ियों की चेकिंग से मिलेगी सुविधा
RTO बैरियर के शुरू होने से ट्रांसपोर्टरों के साथ अवैध गतिविधियों, तस्करी में लिप्त लोगों पर शिंकजा कसेगा. साथ ही महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की निगरानी करने में मदद मिलेगी. नक्सली प्रभावित प्रदेश होने की वजह से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क भी सक्रिय हो गए थे. मालवाहनों की जांच नहीं होने से जंगलों तक हथियारों की खेप पहुंचाने के इनपुट मिल रहे थे.