रायपुर: प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 शुरू होने जा रहा है. ऐसे में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग को शिक्षकों की जरूरत हैं. शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग को बड़ी संख्या में प्राइवेट शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. 70 पदों के लिए विभाग को 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन देख कर विभाग भी खुद हैरान है.
खास बात यह है कि जब इन्हीं पदों के लिए सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन मंगाए गए थे, तो गिनती के ही आवेदन विभाग को प्राप्त हुुए थे. इस कारण सभी स्कूलों के पद नहीं भरे जा सके. पद खाली रहने के बाद निजी स्कूल के शिक्षकों के लिए भी आवेदन खोल दिए गए. तय मापदंडों और योग्यता के आधार पर अब इन पदों पर भर्ती होगी. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने के बाद विभाग भी अचरज में है.
शिक्षकों के अलावा कई पदों के लिए हुए आवेदन
जिले में खुल रहे सरकारी इंग्लिश स्कूलों में लगभग 180 सीटें हैं. इनमें से 70 पद ही रिक्त हैं. रिक्त पदों में शिक्षकों के अलावा मैनेजमेंट और अन्य स्टाफ के पद भी शामिल हैं. शिक्षकों की पदों पर नियुक्ति कब तक होगी. यह अब तक विभाग ने स्पष्ट नहीं किया है. इसके अलावा छात्रों के भी हजारों आवेदन इन स्कूलों में प्रवेश के लिए मिले थे. छात्रों के चयन की पहली लॉटरी निकल चुकी है. बची हुई सीटों पर भी जल्द लॉटरी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा.