ETV Bharat / state

रायपुर: गुढ़ियारी थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

रायपुर में कोरोना की चपेट में लगातार पुलिसकर्मी आ रहे हैं. गुढ़ियारी थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित आ गए हैं. जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है. रविवार को दो पुलिस आरक्षकों की कोरोना से मौत हो गई थी.

12-policemen-corona-infected-at-gudhiyari-police-station-of-raipur
पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:08 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पुलिसकर्मियों को लगातार अपनी आगोश में ले रहा है. राजधानी में एक के बाद एक पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटा है, गुढ़ियारी थाने के 12 आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

लगातार पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना के शिकार

रायपुर में अबतक 86 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिससे पुलिस विभाग में दहशत का माहौल है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कोरोना को मात दिलाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का लोगों से लगातार सख्ती से पालन कराने के साथ ही कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. कोरोना वायरस से शनिवार को रायपुर में 2 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. पुलिसकर्मियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है, लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार जवानों की हौसला आफजाई कर रहे हैं. पुलिस जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

रायपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर SSP अजय यादव ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की समय सीमा आगे न बढ़े, इसलिए लोग घर पर ही रहे. SSP ने कहा कि पुलिस के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग बेवजह घूम रहे हैं. लोग अब बेवजह घूमते पाए गए, तो सीधे चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी गाड़ियां भी जब्त की जाएगी.

रायपुर : कोरोना से जान गंवाने वाले महिला आरक्षक और ASI को शहीद का दर्जा

पुलिस आरक्षकों को शहीद का दर्जा

राजधानी में कोरोना संक्रमित महिला आरक्षक और एएसआई को शहीद का दर्जा दिया गया है. रविवार को दोनों की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी. सोमवार को दोनों का देवेंद्र नगर और टीकरापारा श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया था.

20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू

सोमवार को 107 लोगों की जान गई

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13 हजार 576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. रिकॉर्ड 107 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के 28 जिलों में से 20 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार को कोरोना पॉजिटिव संख्या में कुछ कमी आने के बाद सोमवार को फिर आंकड़ा बढ़ गया. दुर्ग जिले में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन के 8 दिन पूरे होने के बाद भी दुर्ग में कोरोना के डराने वाले आंकड़े और मौतें सामने आ रही है. यहां सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई. रायपुर में कोरोना से 51 लोगों की जान गई. आज से प्रदेश के चार जिलों गरियाबंद, जांजगीर चांपा, सरगुजा, सूरजपुर में शाम 6 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पुलिसकर्मियों को लगातार अपनी आगोश में ले रहा है. राजधानी में एक के बाद एक पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटा है, गुढ़ियारी थाने के 12 आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

लगातार पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना के शिकार

रायपुर में अबतक 86 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिससे पुलिस विभाग में दहशत का माहौल है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कोरोना को मात दिलाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का लोगों से लगातार सख्ती से पालन कराने के साथ ही कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. कोरोना वायरस से शनिवार को रायपुर में 2 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. पुलिसकर्मियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है, लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार जवानों की हौसला आफजाई कर रहे हैं. पुलिस जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

रायपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर SSP अजय यादव ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की समय सीमा आगे न बढ़े, इसलिए लोग घर पर ही रहे. SSP ने कहा कि पुलिस के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग बेवजह घूम रहे हैं. लोग अब बेवजह घूमते पाए गए, तो सीधे चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी गाड़ियां भी जब्त की जाएगी.

रायपुर : कोरोना से जान गंवाने वाले महिला आरक्षक और ASI को शहीद का दर्जा

पुलिस आरक्षकों को शहीद का दर्जा

राजधानी में कोरोना संक्रमित महिला आरक्षक और एएसआई को शहीद का दर्जा दिया गया है. रविवार को दोनों की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी. सोमवार को दोनों का देवेंद्र नगर और टीकरापारा श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया था.

20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू

सोमवार को 107 लोगों की जान गई

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13 हजार 576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. रिकॉर्ड 107 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के 28 जिलों में से 20 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार को कोरोना पॉजिटिव संख्या में कुछ कमी आने के बाद सोमवार को फिर आंकड़ा बढ़ गया. दुर्ग जिले में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन के 8 दिन पूरे होने के बाद भी दुर्ग में कोरोना के डराने वाले आंकड़े और मौतें सामने आ रही है. यहां सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई. रायपुर में कोरोना से 51 लोगों की जान गई. आज से प्रदेश के चार जिलों गरियाबंद, जांजगीर चांपा, सरगुजा, सूरजपुर में शाम 6 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.