ETV Bharat / state

गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों का लगातार पांचवें वर्ष 100 फीसदी रिजल्ट - इंग्लिश मीडियम

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. 12वीं में कोरबा की फरीन कुरैशी ने 7वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं ब्लू बर्ड स्कूल की अंजलि शर्मा और निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की वर्षा डे ने 10वीं में 9वां स्थान हासिल किया है.

Gandhi English Medium School, Arang
गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:48 PM IST

रायपुर: गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में जीत का परचम लहराया है. इस साल भी यहां के बच्चों ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की है. हर साल की तरह इस साल भी आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लगातार पांच साल से कक्षा दसवीं के पहले पांच बैच और कक्षा बारहवीं के पहले दो बैच के सभी बच्चे पास हुए हैं.

42 बच्चे ने लाया फर्स्ट डिवीजन

2019-20 में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 42 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. दसवीं के प्रेरणा चंद्राकर 90.5%, प्राची चंद्राकर 90%, मेघा रानी साहू 89.83%, जानवी अग्रवाल 89.5%, वैशाली भोसले 88.67%, आयुषी गुप्ता 88.5%, तरुण कुमार साहू 88.33%, सुधांशु चंद्राकर 87.17%, अनुराग देवांगन 85%, नवीन साहू 83.67%, राहुल निषाद राज 83 %, हर्षिता देवांगन 82.5%, वरूण साहू ने 81% अंक लाये हैं.

पढ़ें: 10th में 100 फीसदी लाने वाली प्रज्ञा कश्यप ने कहा- 'प्राइवेट से अच्छे हैं सरकारी स्कूल'

शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के 44 बच्चों में से 42 बच्चों ने अंग्रेजी विषय में विशेष योग्यता हासिल की है. कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे साल 100 पतिशत रहा है. साइंस स्ट्रीम में खुशी गुप्ता 75.2%, सौम्या चंद्राकर 73.8% और वाणिज्य संकाय से आर्य गुप्ता 74.8%, पोषण यादव ने 72.8% अंक लाये हैं. बच्चों और विद्यालय की विशेष सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं 12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा है. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है. टिकेश के पिता की पान की दुकान है.

रायपुर: गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में जीत का परचम लहराया है. इस साल भी यहां के बच्चों ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की है. हर साल की तरह इस साल भी आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लगातार पांच साल से कक्षा दसवीं के पहले पांच बैच और कक्षा बारहवीं के पहले दो बैच के सभी बच्चे पास हुए हैं.

42 बच्चे ने लाया फर्स्ट डिवीजन

2019-20 में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 42 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. दसवीं के प्रेरणा चंद्राकर 90.5%, प्राची चंद्राकर 90%, मेघा रानी साहू 89.83%, जानवी अग्रवाल 89.5%, वैशाली भोसले 88.67%, आयुषी गुप्ता 88.5%, तरुण कुमार साहू 88.33%, सुधांशु चंद्राकर 87.17%, अनुराग देवांगन 85%, नवीन साहू 83.67%, राहुल निषाद राज 83 %, हर्षिता देवांगन 82.5%, वरूण साहू ने 81% अंक लाये हैं.

पढ़ें: 10th में 100 फीसदी लाने वाली प्रज्ञा कश्यप ने कहा- 'प्राइवेट से अच्छे हैं सरकारी स्कूल'

शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के 44 बच्चों में से 42 बच्चों ने अंग्रेजी विषय में विशेष योग्यता हासिल की है. कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे साल 100 पतिशत रहा है. साइंस स्ट्रीम में खुशी गुप्ता 75.2%, सौम्या चंद्राकर 73.8% और वाणिज्य संकाय से आर्य गुप्ता 74.8%, पोषण यादव ने 72.8% अंक लाये हैं. बच्चों और विद्यालय की विशेष सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं 12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा है. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है. टिकेश के पिता की पान की दुकान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.