रायपुर: शहर के खम्हारडीह थाने का स्थाई वारंटी आरोपी अशोक मंडल गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक को अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड नंबर 2 में भर्ती कराया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज आने वाली थी और वह फ्रेश होने के बहाने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया और हथकड़ी खोलकर भाग गया.
इसके बाद आरोपी के फरार होने की रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई है. मौदहापारा पुलिस ने केस में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की धारा 224 के तहत अपराध दर्ज कर अस्पताल से फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मारपीट सहित कई धाराओं में है आरोपी
खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को निगरानीशुदा बदमाश, गुंडों और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाई थी. इस दौरान आरोपियों की क्लास लगाकर सख्त लहजे में वारदात नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. फरार स्थाई वारंटी अशोक मंडल को भी थाना लाया गया था, जो खम्हारडीह थाने का निगरानी शुदा बदमाश है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया था और कोर्ट के द्वारा आरोपी अशोक मंडल को जेल भेजा जाना था.
आज आने वाली थी कोरोना रिपोर्ट
इस दौरान आरोपी में कोरोना के लक्षण मिले और तबीयत खराब होने के बाद उसे उसी दिन 4 अगस्त को मेकाहारा हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड नंबर 2 में भर्ती कराया गया था. आरोपी अशोक की कोरोना जांच रिपोर्ट आज (गुरुवार) को आनी थी, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने के पहले ही मेकाहारा हॉस्पिटल से आरोपी आज (गुरुवार) सुबह करीब 4 बजे पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. लेकिन अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.