ETV Bharat / state

रायगढ़: मांड़ नदी के पास से लापता हुआ युवक, तलाश जारी - पुलिस

शनिवार सुबह मांड़ नदी में नहाने गया युवक लापता. युवक का नाम अमित कुमार तिवारी बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी का रहने वाला था.

नदी के पास से मिला युवक का सामान
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:54 AM IST

रायगढ़: जिले में एक 28 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों से मिली जानकारी और नदी के पास से मिले सामान के आधार पर पुलिस ने युवक की नदी में डूब कर मौत होने की आशंका जताई है. लापता युवक का नाम अमित कुमार तिवारी बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी का रहने वाला था.

मांड़ नदी के पास से लापता युवक

नदी में डूबने की आशंका
परिजनों के अनुसार अमित शनिवार सुबह 10 बजे घर से नहाने के लिए अंबे टिकरा की ओर गया था जो घर वापस नहीं लौटा. अमित के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान परिजनों को अमबेटिकरा मांड नदी किनारे अमित का कपड़ा ,मोबाइल और चप्पल मिला जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित की मांड़ नदी में डूबकर मौत होने की आशंका जताई है.

पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने संदेह के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदीं में दिनभर तलाशी की गई लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चला. मौसम खराब होने की वजह से परिजनों को खाली हाथ हापस लौटना पड़ा. फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना से जुड़े हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं अमित का परिवार नदी किनारे टकटकी लगाए बैठा है कि शायद उनका बेटा उन्हें वापस मिल जाए.

रायगढ़: जिले में एक 28 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों से मिली जानकारी और नदी के पास से मिले सामान के आधार पर पुलिस ने युवक की नदी में डूब कर मौत होने की आशंका जताई है. लापता युवक का नाम अमित कुमार तिवारी बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कॉलोनी का रहने वाला था.

मांड़ नदी के पास से लापता युवक

नदी में डूबने की आशंका
परिजनों के अनुसार अमित शनिवार सुबह 10 बजे घर से नहाने के लिए अंबे टिकरा की ओर गया था जो घर वापस नहीं लौटा. अमित के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान परिजनों को अमबेटिकरा मांड नदी किनारे अमित का कपड़ा ,मोबाइल और चप्पल मिला जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित की मांड़ नदी में डूबकर मौत होने की आशंका जताई है.

पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने संदेह के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदीं में दिनभर तलाशी की गई लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चला. मौसम खराब होने की वजह से परिजनों को खाली हाथ हापस लौटना पड़ा. फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना से जुड़े हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं अमित का परिवार नदी किनारे टकटकी लगाए बैठा है कि शायद उनका बेटा उन्हें वापस मिल जाए.

Intro:Body:


स्लग-- युवक लापता,

एंकर - संदिग्ध परिस्थिति में एक 28 वर्षीय युवक के लापता होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.परिजनों के अनुसार युवक घर से नहाने जाने के नाम से निकला था कल सुबह 10 बजे घर से अम्बे टिकरा की ओर निकला था, उसके बाद अमबेटिकरा मांड नदी किनारे युवक का कपड़ा ,मोबाइल,चप्पल, रखा मिला है जबकि आसपास कहीं युवक का पता नहीं चल पा रहा है.हालांकि मांड नदी के गहरे पानी में डूबकर मौत होने की आशंका जरूर जताई जा रही है, युवक अमित कुमार तिवारी धरमजयगढ़ के सीएमपीडीआई कालोनी का निवासी है सुचना मिलते ही पुलिस  संदेह के आधार पर मांड नदी में स्थानीय गोता खोर की मदद से नदी में युवक की दिनभर तलाश करवाई गई।  लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं है शाम को मौसम ख़राब होने की वजह से पुलिस और लापता युवक के परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा, बहरहाल एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देश पर  धरमजयगढ़ पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामले से जुड़े हर पहलु की ओर नज़र डाल रही है. आगे कयास लगाया जा रहा है की आज घटना के संबंध में कुछ नई जानकारी मिल सकती है! लिहाजा परिजन मांडनदी किनारे संदेह के आधार पर लापता अमित कुमार की आश में नजरें गड़ाए बैठे है ।
शंका के आधार पर मांड नदी में अमित को तलाशने का काम जारी है, आज धरमजयगढ़ एसडीओपी द्वरा रायगढ़ से खोताखोर की टीम भी बुलाई गई है ।
फिलहाल परेशान हलाकान अमित का परिवार नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे है साथ ही स्थानीय गोताखोर नदी में जाल डालकर खोजने का प्रयास कर रहे है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.