रायगढ़: पुसौर ब्लॉक के छोटे से गांव पड़ीगांव के रहने वाले युवक विकास भोय ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने हिंदी मीडियम से इस परीक्षा में टॉप किया है. उनकी इस सफलता पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ शहर के लोगों ने काफी खुशी व्यक्त की है. विकास भोय के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सियासी दलों के नेता भी विकास भोय की सफलता पर खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने दी बधाई
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के महासचिव प्रबल प्रताप सिंह जूदेव विकास भोय के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अचानक विकाय भोय के घर पहुंचे. घर में जूदेव को पाकर विकास सहित परिवार के और सदस्य अंचभित हो गए. घर में हर्ष का माहौल बन गया. इस दौरान ग्रामवासियों का जूदेव से मिलने का तांता लगा हुआ था. जूदेव, गणेश भोय के यहां उनके सुपुत्र और होनहार युवक विकास भोय से मिलने पहुंचे थे.
रायगढ़ तहसीलदार वकील विवाद: जशपुर में वकीलों ने राजस्व कोर्ट में कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि विकास भोय ने UPSC EXAM में टॉप कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. जूदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर गणेश ने अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है. इस दौरान विकास भोय ने बताया कि सारी चुनौतियों का सामना कर समस्याओं को दूर रखकर केवल मंजिल पर मेरी निगाहें थी. विकास ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन के बल पर मैने ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवारजनों और गुरुजनों को दिया.