रायगढ़: जिले की सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. आए दिन सड़क हादसे में मासूम लोगों की जान जा रही है. बुधवार सुबह ओडिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के बाईपास कोसमनारा बाबा धाम के पास की घटना है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लोगों ने ट्रक पर पत्थर बरसाए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.