रायगढ़: घरघोड़ा नगर पंचायत की सभी स्वच्छता दीदी ने सराहनीय काम किया है. सभी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन जमा कराया है. 6 हजार महीना कमाने वाली ये स्वच्छता दीदी इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग देने आगे आई हैं.
कोविड 19 के खिलाफ छिड़ी इस जंग में हर कोई अपना योगदान अपने-अपने तरीके से दे रहा है. ऐसे में सफाईकर्मी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने वाली स्वच्छता दीदियां भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई हैं. रायगढ़ के घरघोड़ा क्षेत्र में कुल 18 स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं. इन्हें जब मुख्यमंत्री राहत कोष के बारे में पता चला, तो इन्होंने नगर पंचायत अधिकारी से सहयोग देने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रस्ताव रखा. उनके इस प्रस्ताव से खुश होकर नगर पंचायत अधिकारी ने उनके इस कार्य की सराहना की.
स्वच्छता दीदियों ने बताया कि उन्हें अपने एक दिन का वेतन देने में कोई परेशानी नहीं है. उनसे जब काम के दौरान आने वाली परेशानियों के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लोग सूखा कचरा और गीला कचरा अलग न करके एक साथ रख देते हैं, इससे उन्हें कचरे को डिस्पोज करने में परेशानी होती है. स्वच्छता दीदियों ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सूखे और गीले कचरे को सही जगह पर रखने का निवेदन किया है.