रायगढ़: जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखनाकोट गंजहापारा के रहवासी मुन्ना किस्पोट्टा (41) को अपने पिता शनीराम किस्पोट्टा (65) की हत्या (Son killed father in Raigarh) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बेटी और ग्रामीणों से पूछताछ में हुआ खुलासा
घटना 13 फरवरी दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पखनाकोट में एक व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी है. हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों और मृतक की बेटी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही है.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश से अवैध शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कार सहित जब्त की शराब
ये है हत्या का कारण
शराब के कारण उपजे विवाद को लेकर बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक की बेटी जयमनी किस्पोट्टा (33) ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरे पिता ने मेरे भाई मुन्ना किस्पोट्टा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. इस बात से नाराज होकर भाई मुन्ना किस्पोट्टा ने खाट की लकड़ी से सिर पर मार दिया. जिससे मेरे पिता की मौत हो गई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुन्ना किस्पोट्टा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.