रायगढ़: ऐतिहासिक नटवर हाई स्कूल का नाम बदलने को लेकर संग्राम छिड़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन कर रही है. इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन इसी नटवर स्कूल में कराया जा रहा है. हिंदी मीडियम स्कूल के सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. हिंदी मीडियम स्कूल को बंद किए जाने को लेकर, शहर के सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने एक संघर्ष मोर्चा बनाकर विरोध किया है. इस नटवर स्कूल का संचालन पूर्व के अनुसार किए जाने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: CGBSE Board Exam 2022 : परीक्षार्थी बोले-ऑनलाइन पढ़ाई कराकर ऑफलाइन ली गई परीक्षा, यह ठीक नहीं
नटवर स्कूल की पहचान मिटाने में लगी भूपेश सरकार
रायगढ़ ही नहीं बल्कि संयुक्त मध्य प्रदेश के समय से ही सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में नटवर स्कूल का नाम शुमार है. वर्तमान में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदला जा रहा है. जिसे लेकर रायगढ़ की जनता में नाराजगी है. नटवर स्कूल का नाम यथावत रखने की मांग की गई है. लेकिन प्रशासन इस मांग की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
बीजेपी समेत कई सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस नटवर स्कूल विद्यालय की पहचान खत्म करने पर तुली हुई है. इसी बात को लेकर संघर्ष मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन किया है. संघर्ष मोर्चा ने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दोहराया है. स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन है. इनकी मांग है कि, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को यहां से हटाया जाए और नटवर स्कूल का संचालन पहले की तरह किया जाए.