ETV Bharat / state

रायगढ़: राइस मिल मालिकों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, ये है शिकायत - छत्तीसगढ़ की खबर

राइस मिल्स की लापरवाही के कारण जिले में चावल की किल्लत हो रही है.

राइस मिल्स
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 5:20 PM IST

रायगढ़: जिले में किसानों से समर्थन मूल्य के आधार पर 46 लाख क्विंटल से भी अधिक धान की खरीदी की गई है. लेकिन अब राइस मिल्स की लापरवाही के कारण जिले में चावल की किल्लत हो रही है. ऐसे में प्रशासन राइल मिल्स को नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है. वहीं इस कारण धान को जांजगीर-चांपा भेजा गया है.

राइस मिल्स

वहीं जिले के अरवा चावल के राइस मिलों ने समय पर नान विभाग को चावल नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में 97 राइस मिल है, जिनमें से 24 ऐसी राइस मिल हैं जिनसे अरवा चावल लेना है लेकिन नान को वे चावल नहीं दे रही हैं. बता दें कि जिले में कुल 113 राइस मिल हैं, जिसमें से उसना चावल के 16 राइस मिल हैं और 97 अरवा चावल के राइस मिल हैं.

वहीं पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी जीपी राठिया का कहना है कि यह काम राज्य स्तर पर शासन के द्वारा होता है. जिसमें जिले का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. बता दें कि 31 जनवरी तक 46 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है.

रायगढ़: जिले में किसानों से समर्थन मूल्य के आधार पर 46 लाख क्विंटल से भी अधिक धान की खरीदी की गई है. लेकिन अब राइस मिल्स की लापरवाही के कारण जिले में चावल की किल्लत हो रही है. ऐसे में प्रशासन राइल मिल्स को नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है. वहीं इस कारण धान को जांजगीर-चांपा भेजा गया है.

राइस मिल्स

वहीं जिले के अरवा चावल के राइस मिलों ने समय पर नान विभाग को चावल नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में 97 राइस मिल है, जिनमें से 24 ऐसी राइस मिल हैं जिनसे अरवा चावल लेना है लेकिन नान को वे चावल नहीं दे रही हैं. बता दें कि जिले में कुल 113 राइस मिल हैं, जिसमें से उसना चावल के 16 राइस मिल हैं और 97 अरवा चावल के राइस मिल हैं.

वहीं पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी जीपी राठिया का कहना है कि यह काम राज्य स्तर पर शासन के द्वारा होता है. जिसमें जिले का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. बता दें कि 31 जनवरी तक 46 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है.

Intro:रायगढ़ जिले में किसानों से समर्थन मूल्य के आधार पर 46 लाख क्विंटल से भी अधिक धान की खरीदी की गई है। जिन्हें जिले के 36 गोदामों में रखा गया है। जिले में कुल 113 राइस मिल है जिसमे से 16 उसना चावल के राइस मिल और 97 अरवा चावल के राइस मिल हैं। जिले में इन राइस मिलों को चावल बनाने के लिए धन दिया गया जिसमें से 24 ऐसे राइस मिल है जिनसे चावल लेना बाकी है चावल नहीं देने की स्थिति में उन राइस मिलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

byte 01 जीपी राठिया, जिला खाद्य अधिकारी.


Body: जिले के धान संग्रहण केंद्रों से सीधे शासन द्वारा जिला खाद्य अधिकारी के जानकारी के बिना है लगभग 4 लाख क्विंटल धान को जांजगीर-चांपा भेजना पड़ा. पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी जी की राखियां का कहना है यह काम राज्य स्तर पर शासन के द्वारा होता है जिसमें जिले की कोई हस्तक्षेप नहीं होता राजगढ़ जिले में उसना राइस मिलों की संख्या अलवर राइस मिलों की संख्या काफी कम है और जितने राइस मिल है उनको जितने राइस मिल है वह चावल पूर्ति करने में असमर्थ हैं इस कारण धान को जांजगीर चांपा भेजा गया है. वहीं जिले के अरवा चावल के राइस मिलो द्वारा भी समय पर नान को चावल नहीं देने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही गई. जिले में 97 राइस मिल है जिनमें से 24 ऐसे राइस मिल हैं जिनसे अरवा चावल लेना है लेकिन नान को वे चावल नहीं दे रहे हैं. बता दें कि 31 जनवरी तक 46 लाख क्विटल से भी ज्यादा धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है ऐसे में धान उत्पादन करने वाले किसान ही कहीं चावल के लिए भूखे ना रह जाए।


Conclusion:
Last Updated : Apr 26, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.