रायगढ़: पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सितंबर महीने में रिटायर्ड एएसआई (ASI) से हुए ऑनलाइन ठगी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. ऑनलाइन ठगी करने वाले सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं और झारखंड के ठाकुरचक गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने वहीं से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि ठग टीम का मुख्य सरगना लक्ष्मण मंडल है. जो एटीएम और मोबाइल का उपयोग कर पैसे ऑनलाइन निकालने में माहिर है. इनमें लक्ष्मण ही टीम को लीड करता था. फरार लक्ष्मण पकड़े गए आरोपियों के खाते में अपने शिकार किए लोगों की रकम डलता था. फिर उस रुपये को दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर देता था. रायगढ़ पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मूलतः झारखंड के रहने वाले हैं. जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें खिरोधर महतो, श्रवण कर्मकार और एक नाबालिक शामिल है. जिसमें मुख्य आरोपी लक्ष्मण मंडल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
साइबर ठगी: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान छात्रा के अकाउंट से 1 लाख रुपये पार
बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले
पुलिस ने जिस मामले का खुलासा किया है उसमें 10 लाख 22 हजार में से केवल 26 हजार रुपये ही रिकवर हो पाए हैं. ऐसे ही ज्यादातर ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस के हाथ खाली रहते हैं. भले आरोपी पकड़े जाते हैं, लेकिन रकम की रिकवरी नहीं हो पाती है. जिससे लोग कार्रवाई के बाद भी संतुष्ट नहीं हो पाते. लॉकडाउन लगने के बाद बेरोजगारी बढ़ने के कारण ऑनलाइन ठगी का मामला भी लगातार बढ़ रहा है. रायगढ़ जिले में ऑनलाइन ठगी के दर्जनों मामले पेंडिंग पड़े हैं. जहां ऑनलाइन या किसी लॉटरी के बहाने लोगों से लाखों रुपये की ठगी हो चुकी है.