रायगढ़ : छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस के आह्वान और रायगढ़वासियों के सहयोग से जिले में कीर्तिमान स्थापित हुआ है. रक्षाबंधन के दिन 'एक रक्षासूत्र मास्क का' जागरूकता महाअभियान के तहत रायगढ़ पुलिस ने करीब 3 लाख लोगों को फेस मास्क बांटा है. विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने अपने संस्थानों और घरों में लाखों मास्क बांटे हैं. जिले में सुबह से दोपहर 3 बजे तक कुल 14.87 लाख मास्क का वितरण किया गया.
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग मिला है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मास्क बांटे गए हैं. यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. पुलिस के आह्वान पर इतनी बड़ी संख्या में मास्क वितरण और जागरूकता कोरोना से जीत की शुरुआत है. रक्षाबंधन के अवसर पर सभी ने रक्षा का संकल्प भी लिया.
पढ़ें: 'एक रक्षा सूत्र मास्क का' मुहिम से जुड़े उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल लोग घर पर ही त्योहार मना रहे हैं. रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस ने लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए 'एक रक्षासूत्र मास्क का' मुहिम की शुरुआत की है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क सबसे बड़ा रक्षा सूत्र है. इस रक्षाबंधन पर रायगढ़ पुलिस ने सभी से राखी में उपहार के साथ मास्क देने की अपील की है. रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने लोगों को रक्षाबंधन मास्क के साथ मनाने की अपील की है. बता दें कि 1 जुलाई को एसपी ने उच्च शिक्षा मंत्री के निवास खरसिया पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
पढ़ें: 'एक रक्षा सूत्र मास्क का': रक्षाबंधन पर रायगढ़ पुलिस की अनोखी पहल, 5 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. कई जिलों में व्यापारियों ने इस लॉकडाउन का विरोध भी किया है, क्योंकि इस बंद से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.