ETV Bharat / state

रायगढ़ में तालाब निर्माण और सफाई में हुई देरी तो भड़कीं महापौर जानकी काटजू

रायगढ़ में तालाब निर्माण और सफाई के काम में हो रही लेटलतीफी की शिकायत मिलने पर महापौर खुद वहां पहुंची और ठेकेदार को त्वरित नोटिस देने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया.

Pond construction and cleaning in Raigarh
रायगढ़ में तालाब निर्माण व सफाई
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:46 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू को मिट्ठूमुड़ा तालाब निर्माण कार्य में लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद महापौर जानकी काटजू ने निर्माण स्थल का जायजा लिया. इस निरीक्षण में मेयर को वहां ठेकेदार की लापरवाही दिखाई दी. साइट पर ठेकेदार सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था. जिसके बाद मेयर भड़क गईं. उन्होंने मौके पर त्वरित कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं.

रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू

महापौर ने लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार एवं वार्ड इंजीनियर तथा वार्डवासियों के समक्ष उक्त कार्य के ठेकेदार को त्वरित नोटिस देने का निर्देश दिया. दरअसल, रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 37 में स्थित मिट्ठूमुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार हेतु लगातार मांग को देखते हुए विधायक के मार्गदर्शन में महापौर जानकी काट्जू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन दौरान 60 लाख रुपये विकास कार्य के लिए स्वीकृत किया था. जिसका भूमिपूजन भी जनवरी माह में विधायक महापौर के करकमलों से और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में जर्जर सड़क और ओवरलोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

4 माह बाद भी उक्त तालाब की स्थिति जर्जर और गंदगी भरी हुई है. वार्डवसियो ने इस निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने तथा ठेकेदार के निर्माण कार्य में लापरवाही को देखते हुए कई बार शिकायत की. जिसे संज्ञान में लेकर महापौर जानकी काट्जू अचानक वार्ड कार्य स्थल जाकर निर्माण कार्यो का जायजा लिया. जहां केवल पचरी निर्माण होना पाया, उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को त्वरित नोटिस देने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया.

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू को मिट्ठूमुड़ा तालाब निर्माण कार्य में लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद महापौर जानकी काटजू ने निर्माण स्थल का जायजा लिया. इस निरीक्षण में मेयर को वहां ठेकेदार की लापरवाही दिखाई दी. साइट पर ठेकेदार सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था. जिसके बाद मेयर भड़क गईं. उन्होंने मौके पर त्वरित कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं.

रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू

महापौर ने लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार एवं वार्ड इंजीनियर तथा वार्डवासियों के समक्ष उक्त कार्य के ठेकेदार को त्वरित नोटिस देने का निर्देश दिया. दरअसल, रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 37 में स्थित मिट्ठूमुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार हेतु लगातार मांग को देखते हुए विधायक के मार्गदर्शन में महापौर जानकी काट्जू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन दौरान 60 लाख रुपये विकास कार्य के लिए स्वीकृत किया था. जिसका भूमिपूजन भी जनवरी माह में विधायक महापौर के करकमलों से और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में जर्जर सड़क और ओवरलोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

4 माह बाद भी उक्त तालाब की स्थिति जर्जर और गंदगी भरी हुई है. वार्डवसियो ने इस निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने तथा ठेकेदार के निर्माण कार्य में लापरवाही को देखते हुए कई बार शिकायत की. जिसे संज्ञान में लेकर महापौर जानकी काट्जू अचानक वार्ड कार्य स्थल जाकर निर्माण कार्यो का जायजा लिया. जहां केवल पचरी निर्माण होना पाया, उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को त्वरित नोटिस देने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.