रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के केस में पुलिस को सफलता मिली है. टिकरापारा पुलिस ने सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
उधार के पैसे देने गया था आरोपी : टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि पीड़िता ने 24 नवंबर को थाने में आकर आरोपी अभिषेक दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत मिलते ही टिकरापारा थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाशी शुरू की. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ किया और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इस बीच मुखबिर सी सूचना पर पुलिस ने कमल विहार निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने आरोपी अभिषेक दुबे से 2 हजार उधार मांगे थे. उधार के पैसे देने के लिए आरोपी पीड़िता के घर देवपुरी स्थित सतनाम चौक पहुंचा और स्कैनर की मांग करने लगा. इसी दौरान घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. शिकायत मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने कमल विहार के रहने वाले अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. : मनोज साहू, टीआई, टिकरापारा थाना
आरोपी के खिलाफ पुलिस का एक्शन : टिकरापारा थाना की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 64, 333 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.