ETV Bharat / state

रायगढ़ में सड़कें बदहाल, मेयर ने किया जल्द मरम्मत कराने का दावा - सड़क मरम्मतीकरण जल्द

रायगढ़ शहर की सड़कें बदहाल हालत में है. जिसे लेकर महापौर ने बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही हैं, ताकि लोगों को समस्या ना हो.

raigarh mayor
रायगढ़ मेयर
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:56 AM IST

Updated : May 21, 2020, 12:13 PM IST

रायगढ़ : शहर की सड़कें बारिश में बदहाल हो जाती हैं, लिहाजा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शहर की टूटी सड़कें उस पर गड्ढे और गड्ढों से छिटकते कीचड़ लोगों के लिए बारिश में किसी यातना से कम नहीं होता. इस बारे में रायगढ़ नगर निगम की महापौर का कहना है कि शहर की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.अब लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बदहाल हालत में रायगढ़ की सड़कें

महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'उनके कार्यकाल में सभी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें सड़कें प्राथमिक आवश्यकता हैं. बरसात में लोगों को समस्या ना हो इसके लिए सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर कराए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. साथ ही जो गड्ढे सड़कों में है उनके पेच वर्क और मरम्मत के लिए लगातार काम कराए जा रहे हैं. इस बरसात में जो समस्या लोगों को होती है उससे निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहां लोगों की समस्या को दूर करने के लिए ही हैं'

पढ़ें-बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताई आप बीती

रायगढ़ में इन जगहों की सड़कें हैं खराब

महापौर के घर के सामने ही ढिमरापुर चौक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसमें भारी गाड़ियों के चलने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बरसात में कीचड़ से तो वहीं अन्य दिनों में धूल उड़ने से लोग यहां परेशान रहते हैं. रायगढ़ मरीन ड्राइव के लिए बना बाइपास सड़क बदतर हालत में है. जहां शहर की सुंदरता के लिए और ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया था, जो लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है.जेल कॉम्प्लेक्स से लेकर बाइपास तक की सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण रोजाना छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं.

रायगढ़ : शहर की सड़कें बारिश में बदहाल हो जाती हैं, लिहाजा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शहर की टूटी सड़कें उस पर गड्ढे और गड्ढों से छिटकते कीचड़ लोगों के लिए बारिश में किसी यातना से कम नहीं होता. इस बारे में रायगढ़ नगर निगम की महापौर का कहना है कि शहर की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.अब लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बदहाल हालत में रायगढ़ की सड़कें

महापौर जानकी काटजू का कहना है कि 'उनके कार्यकाल में सभी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें सड़कें प्राथमिक आवश्यकता हैं. बरसात में लोगों को समस्या ना हो इसके लिए सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर कराए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. साथ ही जो गड्ढे सड़कों में है उनके पेच वर्क और मरम्मत के लिए लगातार काम कराए जा रहे हैं. इस बरसात में जो समस्या लोगों को होती है उससे निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहां लोगों की समस्या को दूर करने के लिए ही हैं'

पढ़ें-बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताई आप बीती

रायगढ़ में इन जगहों की सड़कें हैं खराब

महापौर के घर के सामने ही ढिमरापुर चौक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसमें भारी गाड़ियों के चलने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बरसात में कीचड़ से तो वहीं अन्य दिनों में धूल उड़ने से लोग यहां परेशान रहते हैं. रायगढ़ मरीन ड्राइव के लिए बना बाइपास सड़क बदतर हालत में है. जहां शहर की सुंदरता के लिए और ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया था, जो लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है.जेल कॉम्प्लेक्स से लेकर बाइपास तक की सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण रोजाना छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.