ETV Bharat / state

लोगों की सावधानी का असर, ग्रीन जोन में आया रायगढ़ जिला

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कई जिले प्रभावित हुए हैं, लेकिन कई जिले ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इन्हीं में से एक है रायगढ़ जिला, जो अब ग्रीन जोन में है.

raigarh police
रायगढ़ पुलिस
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:28 PM IST

रायगढ़: कोरोना के संक्रमण से रायगढ़ जिला सुरक्षित है. जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इसी वजह से ये ग्रीन जोन जिले के अंतर्गत है. ऐसे में जिलेवासियों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोला जा रहा है और लोग बाहर निकल रहे हैं, लेकिन लोगों के निकलने से भीड़ जमा हो रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन सख्ती से पेश आना पड़ रहा है और शासन के आदेशानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.

ग्रीन जोन में रायगढ़ जिला

सहयोग कर रहे लोग

हालांकि एसपी संतोष कुमार सिंह ने ये भी बताया कि जिले के अधिकतर लोग पुलिस को काफी सहयोग कर रहे हैं. यहां जबर्दस्ती लॉकडाउन का पालन नहीं कराया जा रहा है. लोग खुद समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आसानी से नहीं समझते हैं. उनके लिए अर्थदंड के साथ कार्रवाई भी की जा रही है.

बहरहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आने की वजह से राहत मिल रही है और सशर्त निर्धारित समय के लिए जरूरी दुकानों को भी खोला जा रहा है, जिससे शहरवासियों को कुछ राहत जरूर मिली है.

रायगढ़: कोरोना के संक्रमण से रायगढ़ जिला सुरक्षित है. जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इसी वजह से ये ग्रीन जोन जिले के अंतर्गत है. ऐसे में जिलेवासियों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोला जा रहा है और लोग बाहर निकल रहे हैं, लेकिन लोगों के निकलने से भीड़ जमा हो रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन सख्ती से पेश आना पड़ रहा है और शासन के आदेशानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.

ग्रीन जोन में रायगढ़ जिला

सहयोग कर रहे लोग

हालांकि एसपी संतोष कुमार सिंह ने ये भी बताया कि जिले के अधिकतर लोग पुलिस को काफी सहयोग कर रहे हैं. यहां जबर्दस्ती लॉकडाउन का पालन नहीं कराया जा रहा है. लोग खुद समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आसानी से नहीं समझते हैं. उनके लिए अर्थदंड के साथ कार्रवाई भी की जा रही है.

बहरहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आने की वजह से राहत मिल रही है और सशर्त निर्धारित समय के लिए जरूरी दुकानों को भी खोला जा रहा है, जिससे शहरवासियों को कुछ राहत जरूर मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.