रायगढ़: कोरोना के संक्रमण से रायगढ़ जिला सुरक्षित है. जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इसी वजह से ये ग्रीन जोन जिले के अंतर्गत है. ऐसे में जिलेवासियों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोला जा रहा है और लोग बाहर निकल रहे हैं, लेकिन लोगों के निकलने से भीड़ जमा हो रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन सख्ती से पेश आना पड़ रहा है और शासन के आदेशानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.
सहयोग कर रहे लोग
हालांकि एसपी संतोष कुमार सिंह ने ये भी बताया कि जिले के अधिकतर लोग पुलिस को काफी सहयोग कर रहे हैं. यहां जबर्दस्ती लॉकडाउन का पालन नहीं कराया जा रहा है. लोग खुद समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आसानी से नहीं समझते हैं. उनके लिए अर्थदंड के साथ कार्रवाई भी की जा रही है.
बहरहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आने की वजह से राहत मिल रही है और सशर्त निर्धारित समय के लिए जरूरी दुकानों को भी खोला जा रहा है, जिससे शहरवासियों को कुछ राहत जरूर मिली है.