ETV Bharat / state

रायगढ़: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख रुपए से ज्यादा के 78 साल लट्ठे जब्त

वन विभाग लगातार वनों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत रायगढ़ के आरके फर्नीचर एंड टिम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 साल लकड़ी के अवैध लट्ठों को जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है.

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:38 AM IST

raigarh-forest-department-sized-78-sal-wood
4 लाख रुपए से ज्यादा राशि के 78 साल लटठा जब्त

रायगढ़: मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग जंगलों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस कड़ी में वन परिक्षेत्र रायगढ़ में कार्रवाई की गई है. यहां के आरके फर्नीचर एंड टिम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 साल लकड़ी के अवैध लट्ठों को जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. साथ ही रायगढ़ बाइपास रोड पर छातामुड़ा चौक के पास स्थित आर के फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ को वन विभाग के उड़नदस्ता दल ने सील भी कर दिया है.

raigarh-forest-department-sized-78-sal-wood
4 लाख रुपए से ज्यादा राशि के 78 साल लट्ठा जब्त

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी रायगढ़ मनोज पांडेय और उनकी टीम ने लगातार अभियान चलाया है. टीम 14 सितंबर से फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ में सघन जांच कर रही है. टीम को मौके पर जांच के दौरान चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि के जब्त किए गए लट्ठे के संबंध में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए. जिसके बाद फर्नीचर एंड टिंबर को सील कर दिया गया.

पढ़ें- धमतरी में हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक, वन विभाग की हालात पर नजर

वन विभाग लगातार अभियान चला रहा

इस कार्रवाई में वन क्षेत्रपाल लीला पटेल सहित प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश्वर मिश्रा, दीनबंधु प्रधान, गोवर्धन राठौर, आदियों उड़नदस्ता दल के अमले का सराहनीय योगदान रहा. इसके अलावा विजय दीक्षित, ऋषिकेश्वर सिदार, गितेश्वर पटेल, विजय मिश्रा, प्रेमा तिर्की समेत विभागीय अमले ने भी कार्रवाई में भरपूर योगदान दिया. गौरतलब है कि वन मंडल रायगढ़ की टीम सभी वन परिक्षेत्रों में वन अपराध को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

रायगढ़: मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग जंगलों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस कड़ी में वन परिक्षेत्र रायगढ़ में कार्रवाई की गई है. यहां के आरके फर्नीचर एंड टिम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 साल लकड़ी के अवैध लट्ठों को जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. साथ ही रायगढ़ बाइपास रोड पर छातामुड़ा चौक के पास स्थित आर के फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ को वन विभाग के उड़नदस्ता दल ने सील भी कर दिया है.

raigarh-forest-department-sized-78-sal-wood
4 लाख रुपए से ज्यादा राशि के 78 साल लट्ठा जब्त

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी रायगढ़ मनोज पांडेय और उनकी टीम ने लगातार अभियान चलाया है. टीम 14 सितंबर से फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ में सघन जांच कर रही है. टीम को मौके पर जांच के दौरान चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि के जब्त किए गए लट्ठे के संबंध में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए. जिसके बाद फर्नीचर एंड टिंबर को सील कर दिया गया.

पढ़ें- धमतरी में हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक, वन विभाग की हालात पर नजर

वन विभाग लगातार अभियान चला रहा

इस कार्रवाई में वन क्षेत्रपाल लीला पटेल सहित प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश्वर मिश्रा, दीनबंधु प्रधान, गोवर्धन राठौर, आदियों उड़नदस्ता दल के अमले का सराहनीय योगदान रहा. इसके अलावा विजय दीक्षित, ऋषिकेश्वर सिदार, गितेश्वर पटेल, विजय मिश्रा, प्रेमा तिर्की समेत विभागीय अमले ने भी कार्रवाई में भरपूर योगदान दिया. गौरतलब है कि वन मंडल रायगढ़ की टीम सभी वन परिक्षेत्रों में वन अपराध को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.