रायगढ़: देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने 19 दिनों तक के लिए लॉकडाउन बढ़ दिया गया है. साथ ही 20 अप्रैल तक लोगों को इसका कड़ाई से पालन करने की अपील भी की है. जिसका पालन करते हुए रायगढ़ पुलिस अब जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी और जो व्यवस्था है उसे पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाएगा. ऐसे लोग जो सुबह तफरी करने के लिए निकलते हैं, उन पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. दानदाताओं को लेकर एडिश्ननल एसपी का कहना है कि 'अब प्रत्यक्ष रूप से कोई व्यक्ति दान नहीं कर सकता, अगर उनको सुखा राशन या आर्थिक सहायता देनी है, तो उसके लिए नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर सकते हैं.'