रायगढ़: मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद जब नगर निगम की टीम उसका अंतिम संस्कार करने बेलादुला के मुक्तिधाम पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया. वार्ड के लोगों ने कोरोना का मरीज होने के कारण नगर निगम के कर्मचारियों को स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. आखिर में शव का दूसरी जगह पर अंतिम संस्कार किया गया.
छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव
रायगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत के बाद नगर निगम की टीम जब उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव को बेलादुला के मुक्तिधाम में लेकर गई, तो लोगों ने इसका विरोध किया. स्थानीय लोगों ने मुक्तिधाम के गेट पर ताला तक लगा दिया. विरोध के बाद टीम के सदस्यों ने उसे दूसरी जगह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति गोरखपुर का रहने वाला था. जिसका इलाज रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.
पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन था बेखबर
जिले में कुल 13 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक कुल 146 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक 131 मरीज डस्चार्ज कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के 13 एक्टिव केस रह गए हैं.