ETV Bharat / state

पीएम आवास : घर बनाकर सड़क बनाना भूले अधिकारी

शहर में पीएम आवास योजना के तहत कई कॉलोनियां बनाई गई हैं, जिनमें लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी है, लेकिन जो कॉलोनियां बनाई गई हैं उनमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:28 PM IST

रायगढ़ : सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी रायगढ़ नगर निगम शहर के अंदर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान नहीं मिल पा रहा है. योजना के तहत भवन निर्माण तो हो गया है, लेकिन उन भवनों तक पहुंचने के लिए न सड़क है न पानी की व्यवस्था है और न ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी

दरअसल, पीएम आवास योजना के तहत शहर में 40 करोड़ 59 लाख की लागत से 1 हजार 143 मकान बनाए जा रहे हैं. कुछ जगह पर कॉलोनिया तैयार भी कर ली गई हैं, जहां लोगों को शिफ्ट कराने के लिए निगम लगातार कोशिश कर रही है. वर्तमान में 8 मोहल्लों के 950 घरों को नए आवासों में भेजने का प्लान है.

डायमंड हिल्स यहां जोगीडीपा सहित कुमारपारा के 300 परिवारों को शिफ्ट करने का प्लान है, लेकिन यहां न तो बिजली है और न ही पानी की सुविधा है. वहीं भगवानपुर कॉलोनी बस्ती से 500 मीटर अंदर खेतों के बीच में कॉलोनी बनी हैं. वहीं पूछापारा में 137 परिवार शिफ्ट होंगे. इन कॉलोनियों तक पहुंचने के लिए पगडंडियों पर चलना पड़ता है.

रायगढ़ : सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी रायगढ़ नगर निगम शहर के अंदर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान नहीं मिल पा रहा है. योजना के तहत भवन निर्माण तो हो गया है, लेकिन उन भवनों तक पहुंचने के लिए न सड़क है न पानी की व्यवस्था है और न ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी

दरअसल, पीएम आवास योजना के तहत शहर में 40 करोड़ 59 लाख की लागत से 1 हजार 143 मकान बनाए जा रहे हैं. कुछ जगह पर कॉलोनिया तैयार भी कर ली गई हैं, जहां लोगों को शिफ्ट कराने के लिए निगम लगातार कोशिश कर रही है. वर्तमान में 8 मोहल्लों के 950 घरों को नए आवासों में भेजने का प्लान है.

डायमंड हिल्स यहां जोगीडीपा सहित कुमारपारा के 300 परिवारों को शिफ्ट करने का प्लान है, लेकिन यहां न तो बिजली है और न ही पानी की सुविधा है. वहीं भगवानपुर कॉलोनी बस्ती से 500 मीटर अंदर खेतों के बीच में कॉलोनी बनी हैं. वहीं पूछापारा में 137 परिवार शिफ्ट होंगे. इन कॉलोनियों तक पहुंचने के लिए पगडंडियों पर चलना पड़ता है.

Intro: करोड़ों खर्च करने के बाद भी रायगढ़ नगर निगम शहर के अंदर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान नहीं दे पाई है. रहने के लिए भवन निर्माण तो हो गया है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए ना रास्ता है ना पीने को पानी और ना ही बिजली. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कैसे रहेंगे लोग। लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है नगर निगम के द्वारा यह प्रोजेक्ट।

Byte01 जेठूराम मनहर, पूर्व महापौर रायगढ़ नगर निगम.
Byte02 राजेंद्र गुप्ता, नगर निगम आयुक्त.

Body:केंद्र सरकार पीएम आवास के तहत 2022 तक हर गरीब को पक्के घर देने की घोषणा की है इसके लिए शहर में 40 करोड़ 59 लाख की लागत से 1143 मकान बनाए जा रहे हैं कुछ जगह पर कालोनिया तैयार हैं जहां लोगों  को शिफ्ट कराने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है वर्तमान में 8 मोहल्लों के 950 घरों को नए आवासों में भेजने का प्लान है लेकिन कालोनिया मोहहलेवासियो के रहने लायक स्थिति नही है वहाँ कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । डायमंड हिल्स यहां जोगीडीपा सहित कुमारपारा के 300 परिवारों को शिफ्ट करेंगे मगर यहां ना तो बिजली और न ही पानी की सुविधा है वही भगवानपुर कॉलोनी बस्ती से 500 मीटर अंदर खेतों के बीच में कॉलोनी बनी है यहां तो वही पूछा पारा में 137 परिवार को शिफ्ट होंगे कॉलोनी तक पहुंचने के लिए पगडंडियों पर चलना पड़ता है चंद्रनगर आरटीओ ऑफिस से आगे बनी कॉलोनी में जेल पारा और  पंजीरी प्लांट के 300 परिवार शिफ्ट होंगे मगर यहां घरों में अभी काम बाकी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.