ETV Bharat / state

रायगढ़: दो अलग-अलग केस में पुलिस ने जब्त किया 30 लाख रुपये का कबाड़

रायगढ़ में पुलिस ने दो अलग-अलग केस में 30 लाख रुपये का कबाड़ और स्पंज आयरन जब्त किया है.

Police seized junk of 30 million
30 लाख रुपये का कबाड़ का जब्त
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:56 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:28 AM IST

रायगढ़: पुलिस ने दो केस में लगभग 30 लाख के स्पंज आयरन और कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. सारंगढ़ पुलिस ने तीन ट्रकों में लोड 141 टन स्पंज आयरन जब्त किया है. जब्त स्पंज आयरन की कीमत लगभग 26.41 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक से 85 टन अवैध स्क्रैप बरामद किया है. जब्त स्क्रैप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. दोनों कार्रवाई देर शाम मुखबिर की सूचना पर हुई है.

मुखबिर ने तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दी थी. जिस पर थाना सारंगढ़ पुलिस ने अपने स्टाफ के साथ दोपहर करीब 2 बजे तीन ट्रकों को भारतमाता चौक के पास रोका. पहले ट्रक में 46 टन स्पंज आयरन, दूसरे ट्रक में 47 टन स्पंज आयरन और तीसरे ट्रक में 48 टन स्पंज आयरन लोड था. वाहन चालकों के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था. ड्राइवर ने इसे रायगढ़ से भोपाल ले जाना बताया है.

पढ़ें-रायपुर: चलती कार में 6 लोग लगा रहे थे IPL मैच पर सट्टा, 10 करोड़ की सट्टा पट्टी जब्त

थाना पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ से माजदा और एक ट्रक कबाड़ लोड करके पूंजीपथरा की ओर निकला है. सूचना पर पूंजीपथरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर नाकेबंदी कर रायगढ़ से आ रहे वाहन और ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें स्क्रैप, मशीनरी पार्ट्स, लोहे के टुकड़े रखे हुए थे. पुलिस पार्टी द्वारा वाहन चालकों से कागजात दिखाने को कहा, लेकिन दोनों चालकों ने आरसी बुक, फिटनेस, बीमा रसीद, ड्राइविंग लाइसेंस तो पेश किया, लेकिन वाहन में लोड स्क्रैप के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए. दोनों मामले में 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

रायगढ़: पुलिस ने दो केस में लगभग 30 लाख के स्पंज आयरन और कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. सारंगढ़ पुलिस ने तीन ट्रकों में लोड 141 टन स्पंज आयरन जब्त किया है. जब्त स्पंज आयरन की कीमत लगभग 26.41 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक से 85 टन अवैध स्क्रैप बरामद किया है. जब्त स्क्रैप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. दोनों कार्रवाई देर शाम मुखबिर की सूचना पर हुई है.

मुखबिर ने तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दी थी. जिस पर थाना सारंगढ़ पुलिस ने अपने स्टाफ के साथ दोपहर करीब 2 बजे तीन ट्रकों को भारतमाता चौक के पास रोका. पहले ट्रक में 46 टन स्पंज आयरन, दूसरे ट्रक में 47 टन स्पंज आयरन और तीसरे ट्रक में 48 टन स्पंज आयरन लोड था. वाहन चालकों के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था. ड्राइवर ने इसे रायगढ़ से भोपाल ले जाना बताया है.

पढ़ें-रायपुर: चलती कार में 6 लोग लगा रहे थे IPL मैच पर सट्टा, 10 करोड़ की सट्टा पट्टी जब्त

थाना पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ से माजदा और एक ट्रक कबाड़ लोड करके पूंजीपथरा की ओर निकला है. सूचना पर पूंजीपथरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर नाकेबंदी कर रायगढ़ से आ रहे वाहन और ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें स्क्रैप, मशीनरी पार्ट्स, लोहे के टुकड़े रखे हुए थे. पुलिस पार्टी द्वारा वाहन चालकों से कागजात दिखाने को कहा, लेकिन दोनों चालकों ने आरसी बुक, फिटनेस, बीमा रसीद, ड्राइविंग लाइसेंस तो पेश किया, लेकिन वाहन में लोड स्क्रैप के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए. दोनों मामले में 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.