ETV Bharat / state

हाथियों के डर से ग्रामीण मचान बनाकर रहने को मजबूर, पीएम आवास का नहीं मिल रहा लाभ - dharamjaigarh news

धरमजयगढ़ में एक गरीब परिवार हाथियों के डर से पेड़ पर मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं. ये परिवार दिनभर खेत में काम करता है, रात होते ही मचान में सोने के साथ ही यहां से खेत की रखवाली करता है.

people created scaffolding on the tree due to elephant worried in dharamjaigarh
ग्रामीणों में दहशत
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:41 PM IST

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों और इंसानों के बीच द्वंद जारी है, जहां एक तरफ हाथियों की लगातार मौत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ हाथी फसल को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इन सबके बीच फंसा गरीब किसान घर न होने के कारण परिवार के साथ पेड़ पर मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

मचान बनाकर रहने को मजबूर

धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाटी सर्किल अंतर्गत हाटी गांव से पुरूंगा मार्ग के बीच जंगल में ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है, जिसकी सच्चाई ये तस्वीर बयां कर रही है. ये कहानी हाटी गांव निवासी रूपसाय और उसकी पत्नी की है, जो घर के अभाव में और फसल को नुकसान से बचाने के लिये जंगल किनारे स्थित खेत के करीब मौजूद एक पेड़ के ऊपर घरनुमा मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

पढ़ें : SPECIAL: 'सजग' के सायरन से ग्रामीणों को मिलेगी हाथियों की जानकारी

ग्रामीण रूपसाय ने बताया कि हाटी गांव में उनका छोटा सा घर है पर परिवार बड़ा होने के कारण घर में जगह की कमी है. साथ ही पीएम आवास भी अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है. रूपसाय का कहना है कि मचान से खेत में लगे फसल की रखवाली भी हो रही है. साथ ही उन्हें पेड़ में आशियाना मिल गया है. वो बताती है कि पति-पत्नी मिलकर दिन में नीचे उतरकर खेत का काम करते हैं और शाम ढलते ही खाना बनाकर पेड़ में बने मचान पर चढ़ जाते हैं और वहीं भोजन करते हैं. उन्होंने बताया कि जब रात में हाथी खेत के करीब आता है तो वे ऊपर से ही टीन टप्पर बजाकर हाथी को भगाते हैं.

23 सितंबर को हाथी की मौत
बता दें 23 सितंबर को धरमजयगढ़ में बायसी कॉलोनी के आश्रित गांव मेडारमार में एक हाथी का शव मिला था. हाथी के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था लेकिन लोगों और वन विभाग के मुताबिक हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी.

people created scaffold
ग्रामीणों में दहशत

4 महीने में 10 हाथियों की मौत

छत्तीसगढ़ में जून 2020 में 6 हाथियों की मौत हुई है. जिसके बाद कई अधिकारियों को सस्पेंड और कई को ट्रांसफर कर दिया गया था. उन हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई थी, इन सबके अलावा कई असामाजिक तत्वों की मिलीभगत का मामला भा सामने आया था. इससे पहले धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को भी 2 हाथियों की मौत हुई है.

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों और इंसानों के बीच द्वंद जारी है, जहां एक तरफ हाथियों की लगातार मौत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ हाथी फसल को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इन सबके बीच फंसा गरीब किसान घर न होने के कारण परिवार के साथ पेड़ पर मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

मचान बनाकर रहने को मजबूर

धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाटी सर्किल अंतर्गत हाटी गांव से पुरूंगा मार्ग के बीच जंगल में ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है, जिसकी सच्चाई ये तस्वीर बयां कर रही है. ये कहानी हाटी गांव निवासी रूपसाय और उसकी पत्नी की है, जो घर के अभाव में और फसल को नुकसान से बचाने के लिये जंगल किनारे स्थित खेत के करीब मौजूद एक पेड़ के ऊपर घरनुमा मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

पढ़ें : SPECIAL: 'सजग' के सायरन से ग्रामीणों को मिलेगी हाथियों की जानकारी

ग्रामीण रूपसाय ने बताया कि हाटी गांव में उनका छोटा सा घर है पर परिवार बड़ा होने के कारण घर में जगह की कमी है. साथ ही पीएम आवास भी अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है. रूपसाय का कहना है कि मचान से खेत में लगे फसल की रखवाली भी हो रही है. साथ ही उन्हें पेड़ में आशियाना मिल गया है. वो बताती है कि पति-पत्नी मिलकर दिन में नीचे उतरकर खेत का काम करते हैं और शाम ढलते ही खाना बनाकर पेड़ में बने मचान पर चढ़ जाते हैं और वहीं भोजन करते हैं. उन्होंने बताया कि जब रात में हाथी खेत के करीब आता है तो वे ऊपर से ही टीन टप्पर बजाकर हाथी को भगाते हैं.

23 सितंबर को हाथी की मौत
बता दें 23 सितंबर को धरमजयगढ़ में बायसी कॉलोनी के आश्रित गांव मेडारमार में एक हाथी का शव मिला था. हाथी के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था लेकिन लोगों और वन विभाग के मुताबिक हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी.

people created scaffold
ग्रामीणों में दहशत

4 महीने में 10 हाथियों की मौत

छत्तीसगढ़ में जून 2020 में 6 हाथियों की मौत हुई है. जिसके बाद कई अधिकारियों को सस्पेंड और कई को ट्रांसफर कर दिया गया था. उन हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई थी, इन सबके अलावा कई असामाजिक तत्वों की मिलीभगत का मामला भा सामने आया था. इससे पहले धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को भी 2 हाथियों की मौत हुई है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.