रायगढ़: तमनार के हुंकराडीपा सड़क पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. भारी मालवाहक गाडियों ने सड़क की पोल खोलकर रख दी है. तमनार में सड़कों पर हर जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे कभी भी वहां हादसा हो सकता है. बारिश के दिनों में भी लगातार सिर्फ राख और मुरूम डालकर लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, तमनार सड़क से रोजाना सैकड़ों कोयला लोड वाहनों का आना जाना होता है, जिनमें ओवर लोड मालवाहक गाडियां भी होती हैं. क्षमता से अधिक लोड गाड़ियों की वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बड़े-बड़े अधिकारी, नेता और जिंदल, अदानी समेत बहुत सी कंपनियों के अधिकारी भी दूसरा विकल्प ना होने की वजह से हमेशा इसी मार्ग से आना जाना करते हैं, लेकिन आज तक किसी की इन गड्ढों पर नजर नहीं पड़ी है.
कीचड़ से राहगीर परेशान
तमनार इलाके के लोगों का कहना है कि सड़क बारिश तक ऐसे ही रहेगी, जिसके बाद सड़क को मुरूम डालकर लीपापोती कर दी जाएगी, लेकिन न प्रशासन न ही कंपनियों के मालिक रोड की मरम्मत कराने की जहमत उठाते हैं. शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन छोटी बड़ी गाडियां दुर्घटना ग्रस्त हो रही हैं. इतना ही नहीं बारिश की वजह से आसपास के लोग और राहगीर कीचड़ से परेशान रहते हैं.
प्रशासन को कोस रहे तमनार के लोग
तमनार इलाके के लोगों ने बताया कि सूखे के दिनों में डस्ट से सड़क लाल रहती है. सड़क के आसपास के घरों के लोग बीमार हो जाते हैं. इतना ही नहीं रोजाना लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. शासन-प्रशासन समेत स्थानीय जनप्रतनिधियों को कई मर्तबा गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे इलाके के लोग परेशान हैं. साथ ही प्रशासन को कोस रहे हैं.