ETV Bharat / state

रायगढ़: देखें कैसे होती है जनता के पैसों की बर्बादी - केलो डैम पार्क मामलाट

बरसात में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पार्क टापू में तब्दील हो जाता है. जिससे न तो स्थानीय लोग वहां जा पाते हैं और न ही कोई पर्यटक वहां पहुंच पाते हैं.

देखें कैसे होती है जनता के पैसों की बर्बादी
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:08 AM IST

जनता के पैसों की बर्बादी कैसे करते हैं, इसका एक से बढ़कर एक उदाहरण छत्तीसगढ़ में आपको मिल जाएगा. स्काई वॉक के बाद अब पर्याटन क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार पर पैसों की बर्बादी का आरोप लगा है. हालांकि, वर्तमान सरकार इसे पूर्व सरकार की देन बता रही है.

देखें कैसे होती है जनता के पैसों की बर्बादी

पार्क टापू में तब्दील
दरअसल, रायगढ़ जिले के लाखा में केलो डैम के पास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए तमाम साजो-सामान भी लगाये जा रहे हैं. पार्क के एक हिस्सा का निर्माण भी पूरा हो चुका है, अब जनप्रतिनिधियों या कहें कांग्रेस नेताओं को ये पैसे की बर्बादी लग रहा है. दरअसल, कांग्रेस नेता अनिल शुक्ला का कहना है कि बरसात में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पार्क टापू में तब्दील हो जाता है. जिससे न तो स्थानीय लोग वहां जा पाते हैं और न ही कोई पर्यटक वहां पहुंच पाते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केलो डैम के पास दो पार्क बनाने की शासन की योजना थी, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके तहत फेस वन का काम 1 साल पहले ही पूरा किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर फेस टू का काम दिल्ली की ग्रीन एंड लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी को 5 करोड़ की लागत से पूरा करने के लिए दिया गया है. इसके तहत नदी के 10.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक नया एडवेंचर गार्डन तैयार किया जा रहा है.

व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने दिया टेंडर
अब कांग्रेस नेता का कहना है कि बिना प्लानिंग के पूर्व की सरकार ने जनता के पैसे को बर्बाद कर दिया है. पार्क बारिश के दिनों में बंद हो जाएगा और फिर एक बड़ी राशि इसकी साफ-सफाई के लिए खर्च करनी पड़ेगी. कांग्रेस नेताओं आरोप है कि, पूर्व की भाजपा सरकार ने एक व्यक्ति विशेष को टेंडर देने के लिए इस प्रोजेक्ट को बनाया था. जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई लूटा दी गई.

जनता के पैसों की बर्बादी कैसे करते हैं, इसका एक से बढ़कर एक उदाहरण छत्तीसगढ़ में आपको मिल जाएगा. स्काई वॉक के बाद अब पर्याटन क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार पर पैसों की बर्बादी का आरोप लगा है. हालांकि, वर्तमान सरकार इसे पूर्व सरकार की देन बता रही है.

देखें कैसे होती है जनता के पैसों की बर्बादी

पार्क टापू में तब्दील
दरअसल, रायगढ़ जिले के लाखा में केलो डैम के पास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए तमाम साजो-सामान भी लगाये जा रहे हैं. पार्क के एक हिस्सा का निर्माण भी पूरा हो चुका है, अब जनप्रतिनिधियों या कहें कांग्रेस नेताओं को ये पैसे की बर्बादी लग रहा है. दरअसल, कांग्रेस नेता अनिल शुक्ला का कहना है कि बरसात में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पार्क टापू में तब्दील हो जाता है. जिससे न तो स्थानीय लोग वहां जा पाते हैं और न ही कोई पर्यटक वहां पहुंच पाते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केलो डैम के पास दो पार्क बनाने की शासन की योजना थी, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके तहत फेस वन का काम 1 साल पहले ही पूरा किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर फेस टू का काम दिल्ली की ग्रीन एंड लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी को 5 करोड़ की लागत से पूरा करने के लिए दिया गया है. इसके तहत नदी के 10.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक नया एडवेंचर गार्डन तैयार किया जा रहा है.

व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने दिया टेंडर
अब कांग्रेस नेता का कहना है कि बिना प्लानिंग के पूर्व की सरकार ने जनता के पैसे को बर्बाद कर दिया है. पार्क बारिश के दिनों में बंद हो जाएगा और फिर एक बड़ी राशि इसकी साफ-सफाई के लिए खर्च करनी पड़ेगी. कांग्रेस नेताओं आरोप है कि, पूर्व की भाजपा सरकार ने एक व्यक्ति विशेष को टेंडर देने के लिए इस प्रोजेक्ट को बनाया था. जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई लूटा दी गई.

Intro: रायगढ़ जिले के ग्राम लाखा स्थित केलो डैम के नजदीक 6 करोड़ की लागत से केलो उद्यान में फेस टू का काम पूरा किया जा रहा है  इसके लिए पार्क में  बड़े-बड़े मूर्तियां और नाव तथा कई तरह के आकर्षक स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे पैसे की बर्बादी मान रहें हैं।

Byte 01 अनिल शुक्ला काँग्रेस नेता(चश्मा पहने)
Byte 02 पी के शुक्ला केलो परियोजना अधिकारीBody:
केलो परियोजना विभाग के द्वारा केलो डैम के पास दो उद्यान बनाने की योजना थी ताकी जिले मे पर्यटन  को बढावा दिया जा सके जिसके तहत फेस वन का काम 1 साल पहले ही काम पूरा किया जा चुका है तो वहीं दूसरी ओर फेस टू का काम क दिल्ली की ग्रीन एंड लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी फेस टू  को 5 करोड़ की लागत से पूरा करना है राज्य शासन ने चलो पार्क फेस टू के नाम से स्वीकृति दी बांध के पास पुराने नदी के 10.5 हेक्टेयर क्षेत्र को सवार कर 6 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से एक नया एडवेंचर गार्डन तैयार किया जा रहा है 

Conclusion:दरअसल बरसात मौसम मे डैम से पानी छोड़ जाने पर पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है जो कि एक टापू रूप में तब्दील हो जाता है।अफसरों को इस बात की जानकारी पहले से थी शासन के करोड़ों रुपए बिना प्लानिंग के ही बर्बाद कर दिए। अब यह पार्क  बारिश के दिनो बंद हो जाएगा। और फिर बारिश के बाद एक बड़ी राशि खर्च करने पड़ेगी पर्यटक भी इसका लुप्त बारिश के सीजन में नहीं उठा पाएंगे क्योंकि बारिश के 3 महीने में जब भी डैम के गेट खुलेंगे बैक वाटर पार्क को डुबो देगा। इधर कांग्रेस का मानना है पूर्व में भाजपा सरकार के द्वारा टेंडर जारी किया गया था और बिना सोचे समझे यहां पार्क का निर्माण किया गया था जो की जनता के पैसे की बर्बादी है। एक व्यक्ति विशेष को टेंडर दिलाने के लिए इस प्रोजेक्ट को बनाया गया है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.