जनता के पैसों की बर्बादी कैसे करते हैं, इसका एक से बढ़कर एक उदाहरण छत्तीसगढ़ में आपको मिल जाएगा. स्काई वॉक के बाद अब पर्याटन क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार पर पैसों की बर्बादी का आरोप लगा है. हालांकि, वर्तमान सरकार इसे पूर्व सरकार की देन बता रही है.
पार्क टापू में तब्दील
दरअसल, रायगढ़ जिले के लाखा में केलो डैम के पास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए तमाम साजो-सामान भी लगाये जा रहे हैं. पार्क के एक हिस्सा का निर्माण भी पूरा हो चुका है, अब जनप्रतिनिधियों या कहें कांग्रेस नेताओं को ये पैसे की बर्बादी लग रहा है. दरअसल, कांग्रेस नेता अनिल शुक्ला का कहना है कि बरसात में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पार्क टापू में तब्दील हो जाता है. जिससे न तो स्थानीय लोग वहां जा पाते हैं और न ही कोई पर्यटक वहां पहुंच पाते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि केलो डैम के पास दो पार्क बनाने की शासन की योजना थी, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके तहत फेस वन का काम 1 साल पहले ही पूरा किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर फेस टू का काम दिल्ली की ग्रीन एंड लैंडस्केप प्राइवेट कंपनी को 5 करोड़ की लागत से पूरा करने के लिए दिया गया है. इसके तहत नदी के 10.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 6 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक नया एडवेंचर गार्डन तैयार किया जा रहा है.
व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने दिया टेंडर
अब कांग्रेस नेता का कहना है कि बिना प्लानिंग के पूर्व की सरकार ने जनता के पैसे को बर्बाद कर दिया है. पार्क बारिश के दिनों में बंद हो जाएगा और फिर एक बड़ी राशि इसकी साफ-सफाई के लिए खर्च करनी पड़ेगी. कांग्रेस नेताओं आरोप है कि, पूर्व की भाजपा सरकार ने एक व्यक्ति विशेष को टेंडर देने के लिए इस प्रोजेक्ट को बनाया था. जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई लूटा दी गई.