ETV Bharat / state

'पढ़ाई तुम्हर द्वार' के तहत ऑनलाइन क्लासेज़, घर बैठे पढ़ेंगे बच्चे - कोरोना वायरस लॉकडाउन

लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. अब बच्चे शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही पढ़ सकेंगे.

Online studies in Raigarh
रायगढ़ में ऑनलाइन पढ़ाई
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 10:00 AM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसके कारण स्कूल-कॉलेज और तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'पढ़ाई तुम्हर द्वार' योजना शुरू की है. योजना के तहत बच्चे घर पर ही इंटरनेट के जरिए शिक्षा मंडल की ओर से जारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.

'पढ़ाई तुम्हर द्वार' के तहत घर बैठे पढ़ाई

लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके शासन ने ऑनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है. बच्चे इसमें स्कूल डॉट इन वेबसाइट पर जाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी पुस्तकों को ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

85 प्रतिशत बच्चे रजिस्टर्ड

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जिले भर के शिक्षक और बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिसमें अभी तक 90 प्रतिशत शिक्षक और लगभग 85 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रजिस्टर कर लिया गया है. रजिस्ट्रेशन होने से ऑनलाइन क्लास भी लगाई जाएगी और ऑडियो-वीडियो के माध्यम से बच्चे क्लास रूम की तरह ही शिक्षकों से जुड़कर पढ़ सकेंगे. शिक्षकों के विषय के मुताबिक पालकों को उनके बच्चे के कक्षा के टाइम टेबल की भी जानकारी दे दी जाएगी, ताकि उस समय में संबंधित विषय के बारे में बच्चे पढ़ सकें.

रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसके कारण स्कूल-कॉलेज और तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'पढ़ाई तुम्हर द्वार' योजना शुरू की है. योजना के तहत बच्चे घर पर ही इंटरनेट के जरिए शिक्षा मंडल की ओर से जारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.

'पढ़ाई तुम्हर द्वार' के तहत घर बैठे पढ़ाई

लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके शासन ने ऑनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है. बच्चे इसमें स्कूल डॉट इन वेबसाइट पर जाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी पुस्तकों को ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

85 प्रतिशत बच्चे रजिस्टर्ड

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जिले भर के शिक्षक और बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिसमें अभी तक 90 प्रतिशत शिक्षक और लगभग 85 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रजिस्टर कर लिया गया है. रजिस्ट्रेशन होने से ऑनलाइन क्लास भी लगाई जाएगी और ऑडियो-वीडियो के माध्यम से बच्चे क्लास रूम की तरह ही शिक्षकों से जुड़कर पढ़ सकेंगे. शिक्षकों के विषय के मुताबिक पालकों को उनके बच्चे के कक्षा के टाइम टेबल की भी जानकारी दे दी जाएगी, ताकि उस समय में संबंधित विषय के बारे में बच्चे पढ़ सकें.

Last Updated : Apr 22, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.