रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा के नामांकन का दौर शुरू हो गया है. इसके लिए रायगढ़ कलेक्ट्रेट जिला कार्यालय में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. जिला कार्यालय के अंदर गैर प्रशासनिक अधिकारियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है. गुरुवार से नामांकन खरीदने और जमा करने का दौर शुरू हो गया है. 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होगा.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट में नामांकन का दौर शुरू हो गया है. नामांकन के लिए SC/ST (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) 12500 रुपए की जमानत राशि जमा करनी हो रही है. बता दें कि रायगढ़ लोकसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.
यहां आना होगा फार्म जमा कराने
रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत जशपुर और रायगढ़ जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें रायगढ़ के धरमजयगढ़, खरसिया, लैलूंगा, रायगढ़ और सारंगढ़ से प्रत्याशी रायगढ़ जिले में ही नामांकन दर्ज कराएंगे. उसी प्रकार प्रकार जशपुर जिले के जशपुर नगर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी को नामांकन फार्म लेने व जमा करने रायगढ़ आना होगा. कलेक्टोरेट परिसर में ही स्थित जिलाधीश न्यायालय कक्ष क्रमांक 2 में नामांकन फार्म वितरण औ पत्र जमा कराए जाएंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम
कलेक्टोरेट परिसर में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी और प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ भी नहीं पहुंचने दी जाएगी. परिसर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात रखी जाएगी. आज से 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे. पहले दिन गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने के लिहाज से जिला प्रशासन ने तैयारियां पुख्ता करा दी हैं.
कलेक्टोरेट परिसर में बेरिकेडिंग करा दी गई है. कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार से परिसर तक पहुंचने के दौरान बैरियर भी लगाया गया है. इसके अलावा चक्रधर नगर थाने और जिला न्यायालय के सामने पर एक बैरियर लगाया गया है. जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे.
कुछ महत्वपू्र्ण तारीखें
- निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 28 मार्च.
- नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल.
- नामांकन फार्म की जांच 5 अप्रैल.
- नाम वापसी 8 अप्रैल.
- चुनाव चिन्ह आवंटन 08 अप्रैल दोपहर 3 बजे से.
- मतदान तिथि 23 अप्रैल सुबह 7 से शाम 5 बजे तक.
- मतगणना 23 मई.
- मतगणना स्थल केआईटी कॉलेज गढ़उमरिया .
- बैंड्स- रायगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू
- नामांकन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम