रायगढ़ : प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन नगर निगम ने अब तक नालों की सफाई पूरी नहीं की है, आलम ये है की बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाले जाम पड़े हुए हैं और जहां सफाई हुई भी है वो नाकाफी है, ऐसे में बारिश के दिनों में निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. वहीं नगर निगम के अधिकारी सारी तैयारियां पुख्ता होने का दावा कर रहे हैं.
दरअसल, रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में हर साल बारिश की वजह से दर्जनभर से अधिक निचले वार्ड बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. बावजूद इसके नगर निगम बारिश पूर्व नालों की सफाई को लेकर लापरवाह नजर आ रहा है. लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के आधे नालों की सफाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है, कुछ इलाकों में सफाई हुई भी है तो महज खानापूर्ति के लिए कई गई है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं हुई सफाई
निगम हर साल दर्जनभर से अधिक नालों की सफाई के लिए टेंडर निकालता है, लेकिन इस बार नगर निगम स्वयं के संसाधनों से ही सफाई करवा रहा है, निगम ने कुछ दिन पहले से ही नालों की सफाई शुरु की है, इसमें भी एक-दो नालों को छोड़कर बाकी में पोकलेन और जेसीबी तक नहीं लगाए गए हैं. आलम ये है कि शहर के सबसे संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक सफाई नहीं हो पाई है, जिन इलाकों में सफाई हुई है उन इलाकों में भी लोग सफाई से संतुष्ट नहीं हैं.