ETV Bharat / state

साय सरकार कांग्रेस की योजनाओं को रोक रही, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल: भूपेश बघेल - BHUPESH BAGHEL ACCUSES BJP

भूपेश बघेल ने साय सरकार पर कांग्रेस शासनकाल की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया है.

BHUPESH BAGHEL ACCUSES BJP
रायपुर दक्षिण सीट पर विधानसभा उपचुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 5:13 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी जारी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शासन के दौरान लागू की गई योजनाओं को साय सरकार बंद करने का काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में सरकार को नाकमयाब बताया है.

भूपेश बघेल ने साय सरकार पर किया अटैक: समाचार एजेंसी से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने हमारे शासनकाल में शुरू की गई योजनाओं को रोक दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप सरकार पर लगा दिया.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को लूटा हुआ महसूस कर रही है. राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई योजनाओं को रोक दिया गया है: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम मोदी पर बघेल का हमला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के महा विकास अघाड़ी पर किए गए वार पर भूपेश बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा है कि "जो लोग भ्रष्ट हैं, उनका उनकी पार्टी में स्वागत किया जा रहा है. खुद पीएम मोदी ने अजित पवार पर 70,000 करोड़ रुपये के आरोप लगाए थे और अगले ही दिन उन्हें महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. इसलिए भ्रष्ट लोग सभी बीजेपी में है".

कब होना है रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव ? : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान है. इस सीट पर चुनावी नतीजें 23 नवंबर को आएंगे. उससे पहले रायपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग जारी है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है.

सोर्स: एएनआई

कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर मेगा जाम, चिल्फी घाटी में परिवहन ठप

कोरिया वन मंडल में बाघ की संदिग्ध मौत, जांच में जुटा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

सरगुजा के बेटे की नई उड़ान, एनडीए में मिली सफलता, वायु सेना तक का सफर जानें

रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी जारी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शासन के दौरान लागू की गई योजनाओं को साय सरकार बंद करने का काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में सरकार को नाकमयाब बताया है.

भूपेश बघेल ने साय सरकार पर किया अटैक: समाचार एजेंसी से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने हमारे शासनकाल में शुरू की गई योजनाओं को रोक दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप सरकार पर लगा दिया.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को लूटा हुआ महसूस कर रही है. राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई योजनाओं को रोक दिया गया है: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम मोदी पर बघेल का हमला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के महा विकास अघाड़ी पर किए गए वार पर भूपेश बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा है कि "जो लोग भ्रष्ट हैं, उनका उनकी पार्टी में स्वागत किया जा रहा है. खुद पीएम मोदी ने अजित पवार पर 70,000 करोड़ रुपये के आरोप लगाए थे और अगले ही दिन उन्हें महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. इसलिए भ्रष्ट लोग सभी बीजेपी में है".

कब होना है रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव ? : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान है. इस सीट पर चुनावी नतीजें 23 नवंबर को आएंगे. उससे पहले रायपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग जारी है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है.

सोर्स: एएनआई

कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर मेगा जाम, चिल्फी घाटी में परिवहन ठप

कोरिया वन मंडल में बाघ की संदिग्ध मौत, जांच में जुटा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

सरगुजा के बेटे की नई उड़ान, एनडीए में मिली सफलता, वायु सेना तक का सफर जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.