रायगढ़: जिले में शिक्षा का अधिकार के तहत जुलाई के अंतिम तारीख तक नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए जिले में कुल 4 हजार 928 आवेदन आये थे. जिसमें 620 आवेदन नकली होने के कारण रद्द हो गया है.
आरटीई के तहत आये आवेदन में 826 आवेदन गलत भरे होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में आरटीई के तहत लॉटरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक करीब 5 हजार आवेदन आये हैं. जिसमें 1 हजार 546 आदेवन रद्द हो गए हैं. रद्द आवेदन में कई तकनीकी कमियां पाई गई थी. जिसके कारण ऐसे आवेदन को रद्द कर दिया गया.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह से स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.